'ऑपरेशन सिंदूर' स्कूल Syllabus में जुड़ेंगे या नहीं, मदन दिलावर ने कही बड़ी बात...

राजस्थान के स्कूल सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर को जोड़ने की चर्चा तेज हो गई है. वहीं मदन दिलावर ने इस पर अपनी बात साफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Operation Sindoor Syllabus

Operation Sindoor: राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा इसकी चर्चा जोर शोर से चल रही है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुरूप इसी सत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी है. इसके तहत बच्‍चों को भारतीय सैन्‍य शक्‍त‍ि के अदम्‍य साहस से युवा पीढ़ी को परिचित कराया जाएगा. वहीं इस बारे में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जिसमें उन्होंने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है.

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. यह बेहद महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित से जुड़ा हुआ मामला है और इस बारे में तुरंत फ़ैसला लेना जल्दबाजी होगी.

Advertisement

बच्चों को निश्चित रूप से बताना चाहिए- मदन दिलावर

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर में राजस्थान स्कूली शिक्षा में ऑपरेशन सिंदूर को लागू करने की बात को दरकिनार कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को स्कूली बच्चों को पढ़ाने के सवाल को लेकर कहा कि निश्चित रूप से बच्चों को बताना चाहिए. राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रमों में फ़िलहाल ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने की कोई योजना नहीं है एक्सपर्ट्स से राय लेकर इसे किस प्रकार से प्रस्तुत किया जा सकता है. इसको लेकर विचार करेंगे.

Advertisement

डिप्टी सीएम बैरवा ने की सिलेबस में जोड़ने की बात

ड‍िप्‍टी सीएम पीसी बैरवा ने मीड‍िया को बताया क‍ि नए सत्र से स‍िलेबस अपग्रेडशन की तैयारी है. ऐसे में 'ऑपरेशन स‍िंदूर' को हम कैसे छोड़ सकते हैं. व‍िभागीय स्‍तर पर एक्‍सपर्ट कमेटी के साथ चर्चा कर इसे स‍िलेबस का हिस्सा बनाया जाएगा. राजस्‍थान श‍िक्षा बोर्ड के सच‍िव कैलाश चंद शर्मा ने मीड‍िया को बताया क‍ि पाठ्यक्रम समिति की अनुशंसा पर सिलेबस से जुड़ा काम होता है. समिति की अनुशंसा अनुरूप कदम उठाए जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर ट्रंप की टिप्पणी पर सचिन पायलट ने पूछे सवाल, कहा- एक ही तराजू में तौल दिया