विधायकों के निलंबन पर गहलोत की टिप्पणी पर मदन दिलावर का जवाब, कहा- जैसा कर्म करेगा वैसा ही भरेगा

कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद सदन से बाहर तक हंगामा हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के छह विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इसमें गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल है. लेकिन इस मामले में सियासी तेज हो गई है. जहां विधानसभा में कांग्रेस विधायक धरने पर बैठ गए हैं. वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत और मदन दिलावर आमने सामने आ गए हैं. अशोक गहलोत ने सदन में बीजेपी विधायक द्वारा की गई टिप्पणी पर बयान जारी किया है. वहीं मदन दिलावर ने गहलोत के बयान पर जवाब दिया है.

अशोक गहलोत ने क्या कहा

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि पहले भाजपा सरकार के एक मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी फिर माफी न मांगने पर विरोध करने वाले कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित करना यह दिखाता है कि राजस्थान विधानसभा में भी लोकसभा और राज्यसभा जैसा तरीका अपनाया जा रहा है. जैसे वहां अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए सांसदों को निलंबित किया जाता है वैसे ही यहां किया गया है.

Advertisement

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर प्रश्नकाल में मंत्री को अपने जवाब के अलावा ऐसी टिप्पणी करने की क्या आवश्यकता थी. गहलोत ने भाजपा सरकार पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया ताकि बजट पर चर्चा न हो सके.

Advertisement

मदन दिलावर ने दिया जवाब

बीजेपी नेता मदन दिलावर ने गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्पीकर ने किसी विधायक की जाति या धर्म देखकर नहीं बल्कि उनके आचरण के आधार पर निलंबन किया है. उन्होंने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा वैसा ही भरेगा. अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक कांग्रेस विधायकों का आचरण जिस तरह का था, उसके अनुसार स्पीकर ने निर्णय लिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में विरोध किया था जिसके बाद छह कांग्रेस विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायक बजट सत्र से हुए निलंबित, पूरे सेशन बैठकों में नहीं लेंगे हिस्सा