विज्ञापन

गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायक बजट सत्र से हुए निलंबित, पूरे सेशन बैठकों में नहीं लेंगे हिस्सा

सदन में सत्ता पक्ष की ओर से इंदिरा गांधी के बयान पर हंगामा करने के बाद बजट सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया.

गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायक बजट सत्र से हुए निलंबित, पूरे सेशन बैठकों में नहीं लेंगे हिस्सा

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा के सदन में विपक्ष के विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया है. इसमें गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा छह विधायक है जो अब पूरे बजट सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे. यह कार्रवाई सदन में भारी हंगामा होने की वजह से किया गया है.

सदन में सत्ता पक्ष की ओर से इंदिरा गांधी के बयान पर हंगामा करने के बाद बजट सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने पारित कर विधायकों को निलंबित कर दिया.

पूरे बजट सत्र अब कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित 

-गोविंद सिंह डोटासरा
-रामकेश मीणा 
-हाकम अली खान 
-अमीन कागजी 
-जाकिर हुसैन गैसावत 
- संजय कुमार

सदन में कब और कैसे हुआ हंगामा

प्रश्नकाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के जवाब के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया. मामला तब बढ़ा जब मंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम 'आपकी दादी' के नाम पर रख देते थे. इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ी आपत्ति जताई और सवाल किया कि क्या आप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी' कहकर संबोधित कर रहे हैं.  इस बयान पर कांग्रेस विधायक आक्रोशित हो गए और वेल में आकर जोरदार नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी की मांग करने लगे.

हंगामे के दौरान मार्शल से कांग्रेस विधायकों की तीखी बहस भी हुई. बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget Session 2025: दबाव में काम कर रहे स्पीकर, मंत्री के पास जवाब नहीं, सदन में हंगामे के बाद कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close