Rajasthan: बच्चा राम बनेगा या रावण, ये शिक्षक के हाथ में... शिक्षा मंत्री का निर्देश- नमाज-पूजा के लिए स्कूल न छोड़ें

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हमने प्रदेश के सभी 970 महात्मा गांधी विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू कर दिए हैं, ताकि बच्चों को विज्ञान विषय के अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़े. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिक्षा मंत्री का शिक्षकों को निर्देश- नमाज-पूजा के लिए स्कूल न छोड़ें

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा व पंचायत राज मंत्री दिलावर शनिवार को बारां जिले दौरे पर थे. इस दौरान मदन दिलावर ने कहा कि बच्चे का भविष्य कैसा होगा. ये स्कूल के शिक्षकों के हाथ में है. स्कूल में शिक्षक यदि अच्छा पढ़ाता है. बच्चों को अच्छे संस्कार देता हैं तो वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बनेगा, लेकिन यदि शिक्षक अपने कर्तव्य में लापरवाही करता है तो बच्चों को नुकसान होता है. बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह है. वह बड़ा होकर राम जैसा बनेगा या रावण की तरह होगा, ये शिक्षक पर निर्भर करता है.

स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण

बारां में अंता ब्लॉक के रातडिया स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी व सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ संस्कारों का समावेश भी अनिवार्य है. भाषा, पहनावा और आचरण के माध्यम से हम अपनी संस्कृति और सम्मान को बनाए रख सकते हैं. इसके लिए शिक्षकों को पूरी निष्ठा से विद्यार्थियों को अध्ययन करवाना चाहिए.

Advertisement
हमने प्रदेश के सभी 970 महात्मा गांधी विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू कर दिए हैं, ताकि बच्चों को विज्ञान विषय के अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़े. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश के 96 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है.

जल्द खाली पदों को भरा जाएगा 

मदन दिलावर ने कहा कि 99 विद्यालय में अतिरिक्त संकाय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्र के पहले दिन ही विद्यालय क्रमोन्नत करने और संकाय खोलने की आदेश जारी हुए हैं. 11 हजार 576 शिक्षकों को महात्मा गांधी स्कूलों में लगाया गया है, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो. जल्द ही बाकी खाली पदों को भी भर दिया जाएगा. 

Advertisement

'नमाज-पूजा के नाम पर स्कूल न छोड़ें'

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने स्कूल में इंटरलॉकिंग के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. इसके पटूंदा स्कूल में संस्कृत विषय के अध्यापक लगाने के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बारां को दिए. इसके अलावा विद्यालय में उर्दू विषय के विद्यार्थी नहीं होने के कारण उर्दू विषय के शिक्षक को तत्काल रिलीव करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने कहा शिक्षक बालाजी और भैरूजी की पूजा करने के नाम व नमाज पढ़ने के नाम विधालय को ना छोड़ें. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में आंदोलन करेगी कांग्रेस, निकाय चुनाव पर डोटासरा ने कर दिया बड़ा ऐलान

भीलवाड़ा में युवक की हत्या बाद बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन; नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस