सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थी नहीं पहनेंगे टाई, राष्ट्रगान से शुरू होंगे स्कूल और कार्यालय; राष्ट्रगीत के बाद छुट्टी 

मंत्री दिलावर ने सभी कार्यालय में सभी कर्मचारियों को राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत में उपस्थित रहने के लिए अनिवार्य कर दिया है. और कहा है कि राष्ट्रगान करने वाले कर्मचारियों की ही हाजिरी या उपस्थित लगेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी है.

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कोटा में आज बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अब राजस्थान में शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा. उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, स्कूल में पढ़ने वाले टीचर्स और स्कूल के गैर शैक्षणिक स्टाफ के यूनिफॉर्म को लेकर भी बड़ी घोषणा की है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की एक ही जैसी ड्रेस होगी. एक ही जैसा ड्रेस कोड होगा. ड्रेस कोड में टाई नहीं होगी. टाई को बाहर कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह भी कहा है कि स्कूल स्टाफ को आईडी कार्ड मिलेगा, ताकि उनकी पहचान हो सके. 

राष्ट्रगीत के बाद ही कार्यालय बंद होंगे

उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि अब स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, पंचायत राज विभाग के सभी कार्यालय में राष्ट्रगान से कार्यालय खुलेंगे और राष्ट्रगीत के बाद ही कार्यालय बंद होंगे.

मंत्री दिलावर ने सभी कार्यालय में सभी कर्मचारियों को राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत में उपस्थित रहने के लिए अनिवार्य कर दिया है. और कहा है कि राष्ट्रगान करने वाले कर्मचारियों की ही हाजिरी या उपस्थित लगेगी. यह तमाम घोषणाएं शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा प्रवास पर रहते हुए कोटा विश्वविद्यालय के सभागार के शिलान्यास समारोह के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही है.

Advertisement

राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी

कोटा यूनिवर्सिटी में पत्रकारों से बातचीत में दिलावर ने कहा अब स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालय में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत होगा. राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी. दिलावर ने कहा कि स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की जानकारी उनके माता-पिता को होनी चाहिए. माता-पिता को पता होना चाहिए  उनका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं. विद्यार्थियों के स्कूल नहीं पहुंचने पर उसकी सूचना शाला दर्पण में रजिस्टर्ड नंबर पर अभिभावकों को मिलेगी. इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.हमने  इसकी तैयारी कर ली है.  जल्द ही  आईएस व्यवस्था को शुरू करने वाले हैं. 

हमने तय किया है. सरकारी व निजी स्कूलों की  यूनिफॉर्म अब एक ही होगी. उसमें टाई की कोई जगह नहीं. आगे चलकर हम टीचरों की यूनिफॉर्म भी तय करने वाले हैं. अध्यापकों का भी आईडी कार्ड होगा. सभी विद्यार्थियों के लिए भी परिचय पत्र अनिवार्य लागू किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- विरोध प्रदर्शन में विधायक मुकेश भाकर का पैर फ्रैक्चर,ज़मीनों को सरकारी संरक्षण में लेने के खिलाफ उतरे थे