Didwana News: किसानों की जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेने के विरोध में डीडवाना में सोमवार को प्रदर्शन हुआ हुआ. यह प्रदर्शन सरकारी कस्टोडियन को लेकर हो रहा है. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. पुलिस व प्रदर्शनकारी हुए आमने सामने हो गए. प्रदर्शन में सीकर के सांसद अमराराम, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, पूर्व विधायक चेतन डूडी व बलवान पूनिया बैरीकेट पर चढ़ गए.
लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को चोट लगी
इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को रोकने का प्रयास किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. अब प्रदर्शनकारी जिला कलेक्ट्रेट के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं और किसानों की जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेने का विरोध कर रहे हैं. खबर है कि जिला कलेक्ट्रेट का घेराव में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को चोट लगी है.
जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेकर सिवाय चक घोषित करने का विरोध
बैरिकेड से गिरने से लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का पैर फ्रैक्चर हुआ है. विधायक को इलाज के लिए ले अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा भाकर के पैर का इलाज किया जा रहा है. गौरतलब है की कस्टोडियन जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेकर सिवाय चक घोषित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है.
यह भी पढ़ें-