Anta By election 2025: बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 2 उम्मीदवारों ने समर्थन दिया है. मोरपाल सुमन के समर्थन में पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और सन्तोष बाई सुमन ने नामांकन वापस लिया. नामांकन वापसी के बाद सांसद कार्यालय पर बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने दोनों नेताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया. बीजेपी के सभी बागी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है और अब पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है.
बीजेपी माइक्रो मैनेजमेंट में जुटी
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी ने माइक्रो मैनेजमेंट स्तर तक तैयारी कर ली है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर तक लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और हर बूथ पर संगठन की पकड़ मज़बूत की गई है.
मंत्रिमंडल फेरबदल पर किया ये इशारा
कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए राठौड़ ने कहा, "जनता खुद जानती है कि कौन जनता के बीच काम करता है और कौन सिर्फ़ बयानबाज़ी करता है." राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बीच राठौड़ ने फिर संकेत दिया कि भविष्य में कैबिनेट फेरबदल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के सवाल पर कहा कि कई तरह के विषयों पर चर्चा होती है, जिसमें प्रदेश से जुड़ा फीडबैक भी शामिल रहता है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और जब भी जरूरत होगी, यह निर्णय सही समय पर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः CM भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, 3 महीने के भीतर तीसरा दिल्ली दौरा