मदन दिलावर अब खुद करेंगे बच्चों का यौन शोषण करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई, सीधे शिक्षा मंत्री तक पहुंचेगी शिकायत

राजस्थान के स्कूलों में इस साल स्कूलों में अश्लीलता के कई मामले सामने आए हैं जिनमें 10 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ़ कार्रवाई भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मदन दिलावर ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों के छात्र भी शिकायत कर सकते हैं
@madandilawar

Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के स्कूलों में बच्चों का यौन शोषण करने या अश्लील व्यवहार के कई मामले सामने आने के बाद अब फैसला किया है कि वो खुद ऐसे मामलों पर नज़र रखेंगे. राजस्थान में पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं. पिछले सप्ताह चित्तौड़गढ़ जिले में बेगू उपखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मामले की बड़ी चर्चा हुई थी. आंवलहेड़ा सरकारी स्कूल में गणित पढ़ाने वाला शंभू लाल धाकड़ नाम का एक शिक्षक पिछले 2-3 साल से बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य कर रहा था और इनके वीडियो भी बना रहा था. मदन दिलावर ने इस मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘ऐसा लगता है कि वो शिक्षक नहीं, बल्कि कोई राक्षस है.'  

चित्तौड़गढ़ का ही एक सरकारी स्कूल इस साल जनवरी में चर्चा में आया था जब गंगरार ब्लॉक में एक स्‍कूल के हेड मास्टर और एक श‍िक्षिका का स्‍कूल में आपत्‍तिजनक वीड‍ियो वायरल हुआ था. राजस्थान के स्कूलों में इस साल इस तरह की अश्लीलता के कई मामले सामने आए हैं जिनमें 10 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ़ कार्रवाई भी हुई है.

चित्तौड़गढ़ स्कूल मामले पर मदन दिलावर की प्रतिक्रिया का Video-:

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंचेगी शिकायत

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को बताया है कि अब ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए व्यवस्था की जा रही है जिससे खुद उनके पास शिकायत पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए मोबाइल ऐप बनवाए जा रहे हैं जिससे छात्र-छात्राएं गोपनीय रहकर शिक्षकों के बारे में शिकायतें कर सकेंगे. ये शिकायतें शिक्षा विभाग के शासन सचिव और मंत्री के पास पहुंच जाएंगी और इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मंत्री दिलावर ने बताया कि इस ऐप पर छात्र स्कूल और शिक्षकों के बारे में हर तरह की शिकायतें कर सकते हैं. इस ऐप पर सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों में पढ़ाई करनेवाले बच्चे भी शिकायत कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-: विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने का खतरा, अजमेर की अदालत ने दिया यह आदेश

Advertisement
Topics mentioned in this article