मदन राठौड़ ने बताए अंता में बीजेपी की हार की 5 वजह, कहा- सीखने को मिला... सुधार करेंगे

मदन राठौड़ ने अंता विधानसभा सीट में बीजेपी के हार के संभव कारण बताएं हैं. उन्होंने कहा हमसे चूक हुई है उसमें सुधार की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madan Rathore: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव (Anta Assembly By Election) में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को बड़ी जीत हासिल हुई है. बीजेपी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा. अंता में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है, इसलिए मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कहा, हमसे कहीं त्रुटि हुई होगी हम उसे त्रुटि की पूरी समीक्षा करेंगे, देखेंगे कहां पर हमसे भूल हुई. संगठन में कहां कमी रह गई, समीक्षा करने के बाद उसका सुधार करने का भी काम करेंगे. जनादेश को हम स्वीकार करते हैं.

मदन राठौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को जीत की बधाई देते हुए कहा उनको शुभकामनाएं देता हूं कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है उसे कायम रखने की कोशिश करें. जनता ने हमें भी आशीर्वाद दिया है. मैं उनका भी बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा. जनता ने शांतिपूर्ण मतदान किया इसके लिए भी उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा.

मदन राठौड़ बीजेपी की हार के 5 कारण बताए

  • राजस्थान में विकास के बहुत काम हुए लेकिन जनता को सही तरीके से जागरूक करने में हम कामयाब नहीं हो सके.
  • ERCP का लाभ जो जनता को मिलने वाला है वह भी हम भुना नहीं पाए.
  • यह भी संभव  है कि कई मान्यता बनती है उस भ्रम को हम मिटा नहीं पाए और कांग्रेस ने भ्रम को फैलाकर मत हासिल करने में सफल हुई
  • भ्रष्टाचार भी मुद्दे रहे होंगे, हम चाहते थे कि जनता एक और अवसर हमें दे जिससे हम वहां विकास के नए आयाम स्थापित करें. 
  • हम जनता को जागृति करने में सफल नहीं हो सके, जिसमें सुधार की जरूरत है.

मदन राठौड़ ने कहा,  हम अपने परिवार में इसकी समीक्षा करेंगे और उसमें सुधार करने का काम हम करेंगे. उन्होंने कहा कि हर चुनाव से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. हम भी इसको एक परीक्षा के रूप में ले रहे हैं ताकि भविष्य में किसी तरह की गलती नहीं हो. हमको भी सीखने को मिलेगा परिवार में सोच समझकर क्या सुधार करेंगे इसके निमित्त प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Anta Assembly Election: 'हार के बाद ईश्वर से नाराज़ हुए नरेश मीणा, एक-एक कर तोड़े...' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

Advertisement