Naresh Meena reaction after Anta deafeat: अंता उपचुनाव के नतीजों के बाद निर्दलीय नरेश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर विराल हो रहा है. जिसमें वो समर्थकों के बीच कार पर बैठकर अपने हाथ में बंधे कलावे एक-एक कर के तोड़ रहे हैं. इसी पहले हार से दुखी नरेश मीणा ने कहा कि आज ईमानदारी हार गई और भ्रष्टाचार जीत गया.
प्रमोद जैन भाया का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि मैं अब तक 3 चुनाव लड़ चुका हूं और मुझे सभी ने बहुत प्यार दिया. तीसरा चुनाव लड़े नरेश मीणा ने अंता में 53 हजार से भी ज्यादा वोट पाने के बाद सर्वसम्माज को धन्यवाद भी कहा. पिछले ढाई दशक के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि मैं अंता में तीसरा चुनाव लड़ रहा था, लेकिन इस चुनाव में भ्रष्टाचार जीत गया.
26 महीने में तीसरा चुनाव लड़ा- नरेश मीणा
समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं नरेश मीणा, किसान परिवार में पैदा हुआ. एक किसान का बेटा, 26 महीने में तीसरा चुनाव लड़ा. तीसरा चुनाव बारां की धरती पर लड़ा. जिस तरह सर्वसमाज ने मुझे आशीर्वाद दिया, उसके लिए सर्वसमाज के चरणों में प्रणाम. हमारा 25 साल का संघर्ष का था. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और ईमानदारी के बीच की लड़ाई थी. मुझे दुख हुआ कि आज ईमानदारी हार गई, भ्रष्टाचार जीत गया."
अंता चुनाव में मिली हार के बाद भावुक हुए नरेश मीणा...हाथों में बंधे धागे खोलते नजर आए। शायद, भगवान ने साथ नहीं दिया ? pic.twitter.com/TreDKz1zem
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) November 14, 2025
यासी गलियारों में अंता उपचुनाव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए पहले 'जनमत संग्रह' के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन यह परिणाम साफ संकेत देता है कि सरकार के कामकाज को लेकर जनता में निराशा है. भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे और स्वयं सीएम शर्मा ने यहां प्रचार किया था, लेकिन वे भी इस हार को टाल नहीं पाए. इस उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर रहे. जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- LIVE: कांग्रेस ने जीता अंता विधानसभा उपचुनाव, चौथी बार विधायक बने प्रमोद जैन भाया, दूसरे नंबर पर रही भाजपा