Rajasthan: हिंगोटियां में मदन राठौड़ का कांग्रेस पर करारा तंज: "भगवान कांग्रेसियों को सद्बुद्धि दे"

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हिंगोटियां गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के बाद राजनीतिक चर्चा के दौरान MNREGA का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस के जरिए किए जा रहे विरोध पर कटाक्ष किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

Madan Rathore News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ दौसा में बीते रविवार शाम एक धार्मिक आयोजन के सिलसिले में हिंगोटियां गांव पहुंचे. यहां ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को 21 किलो फूलों की माला पहनाई गई और 31 मीटर लंबे साफे के साथ उनका अभिनंदन किया गया. वही इस दौरान  मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर करारा तंज कसा है. उन्होंने ईश्वर कांग्रेसियों को सद्बुद्धि देने की बात कही है.

 ईश्वर कांग्रेसियों को दे सद्बुद्धि 

दरअसल  हिंगोटियां गांव में सभा को बोधित करते हुए मदन राठौड़ ने एक तरफ मानसिक शांति के लिए ईश्वर की प्रार्थना जोर दिया तो वहीं राजनीतिक चर्चा के दौरान राठौड़ ने मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध पर चुटकी ली. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ईश्वर कांग्रेसियों को सद्बुद्धि दे." वहीं, महेंद्रजीत सिंह मालवीय के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक उनके सामने ऐसी कोई पुख्ता जानकारी या बात नहीं आई है.

मंदिर आत्मिक शांति का केंद्र

सभा को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने मंदिर के आध्यात्मिक महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "मंदिर वह पावन स्थान है जहां ईश्वर के चरणों में प्रार्थना करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि कठिन कार्यों को पूरा करने की आत्मिक शक्ति भी प्राप्त होती है."सामाजिक जिम्मेदारी पर बात करते हुए अभिभावकों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना सबसे बड़ी सेवा है. बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने बड़ों को करते हुए देखते हैं, इसलिए समाज को एक बेहतर उदाहरण पेश करना चाहिए.

मनरेगा पर है कांग्रेस का विरोध

 बता दें कि सरकार ने मनरेगा (MGNREGA) का नाम बदलकर विकसित भारत - गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) कर दिया गया है और इसे संसद से मंजूरी भी मिल चुकी है, जिसके तहत अब 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार और साप्ताहिक भुगतान जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के जरिए मनरेगा को कमजोर किए जाने के विरोध में है. कांग्रेस लगातार केंद्र की भाजपा सरकार पर मनरेगा को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने का बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है.

यह भी पढ़ें; सर्द कोहरे के बीच मां की शहीद बेटे के लिए दिखी चिंता, गलन भरी ठंड में छोटे भाई से कह बड़े को ओढ़ाया कंबल

Advertisement