Anta By Election: बीजेपी ने क्यों दिया मोरपाल सुमन को टिकट? मदन राठौड़ ने खोला 'सर्वे' का राज!

Rajasthan By Election 2025: अंता उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि पार्टी ने हर बूथ पर सर्वे कराया है, जिसके तहत मोरपाल सुमन की जीत पक्की नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंता उपचुनाव: BJP का बड़ा दावा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- हर बूथ का सर्वे कराया, मोरपाल सुमन की जीत 'तय'
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रण अब जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भले ही मोरपाल सुमन (Morpal Suman) को एक 'सामान्य परिवार' का और लो प्रोफाइल नेता बताकर मैदान में उतारा हो, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने बूथ-स्तर के सर्वे के आधार पर उनकी शानदार जीत का दावा किया है. NDTV से रूबरू हुए राठौड़ ने साफ किया कि मोरपाल सुमन का चयन किसी व्यक्ति की पसंद नहीं, बल्कि पूरी तरह से वैज्ञानिक और संगठनात्मक प्रक्रिया का नतीजा है.

'प्रत्येक बूथ पर सर्वे, जीत पक्की है'

BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता उपचुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और आत्मविश्वास को साफ कर दिया. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का चयन पूरी तरह से जमीनी हकीकत पर आधारित है. राठौड़ ने NDTV से खास बातचीत में जीत का दावा करते हुए कहा. 'मोरपाल सुमन जीतकर आएंगे. हमने प्रत्येक बूथ पर सर्वे कराया. कार्यकर्ताओं से भी सर्वे कराया. केंद्रीय नेतृत्व भी अपने तरीके से सर्वे कराता है. यह सब जांच-परखकर ही केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने फैसला लिया है. हमें पूरा विश्वास है कि मोरपाल सुमन की जीत तय है और अंता की जनता का BJP प्रत्याशी को पूर्ण आशीर्वाद मिलेगा.'

राठौड़ के इस बयान से साफ है कि पार्टी 'सामान्य कार्यकर्ता' की छवि के साथ-साथ 'माइक्रो-मैनेजमेंट' और 'डेटा-आधारित राजनीति' पर भरोसा कर रही है. उनका दावा है कि पार्टी का अंदरूनी सर्वे साफ संकेत दे रहा है कि स्थानीय पहचान और साफ-सुथरी छवि के कारण सुमन को जनता स्वीकार करेगी.

'स्वच्छ छवि' और 'संघ' का आधार

दरअसल, मोरपाल सुमन की जीत के दावे के पीछे उनकी व्यक्तिगत साख को भी बड़ा कारण बताया जा रहा है. 54 वर्षीय सुमन स्वच्छ छवि के, सामान्य परिवार से आते हैं और उन पर कोई दाग नहीं है. सुमन शुरू से ही RSS से जुड़े रहे हैं और विभिन्न संगठनात्मक दायित्वों पर काम कर चुके हैं. यह उनकी उम्मीदवारी को पार्टी के विचारधारात्मक आधार पर मजबूत करता है. वर्तमान में बारां के प्रधान और उनकी पत्नी नटी बाई का सरपंच होना, उनकी मजबूत स्थानीय पकड़ को दिखाता है.

Advertisement

अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

BJP के इस आत्मविश्वास भरे दावे के बावजूद, अंता में मुकाबला त्रिकोणीय है. कांग्रेस ने यहां से दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, जबकि नरेश मीणा के निर्दलीय उतरने से वोटों का बंटवारा भी अहम फैक्टर साबित होगा. ऐसे में, बूथ सर्वे पर आधारित BJP का यह दावा, चुनाव के नतीजे आने तक सबकी नजरों में रहेगा.

ये भी पढ़ें:- अंता से बीजेपी टिकट के लिए ले लिए 38 हजार! मोरपाल सुमन को लगा था ठगों ने लगा दिया चूना

Advertisement