मोटापा मुक्त भारत के लिए PM मोदी के जन्मदिन पर माधवबाग ने शुरू की खास मुहिम, जानें खास बातें

पीएम मोदी ने बीते दिनों मन की बात कार्यक्रम में भी मोटापे पर बात की. अभी जब पूरा देश पीएम मोदी के जन्मदिन पर पखवाड़ा मना रहा है तो मोटापे को लेकर माधवबाग ने एक खास मुहिम शुरू की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभियान के बारे में बताते डॉ. रोहित साने.

भारत में मोटापा एक बड़ी समस्या है. लालकिला से दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि मोटापा भारत में तेजी से एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बन रहा है, जिसका कारण निष्क्रिय जीवनशैली और खाने में अत्यधिक तेल का इस्तेमाल है. उन्होंने परिवारों से अपील की, “खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल को 10% कम करें.” पीएम मोदी ने बीते दिनों मन की बात कार्यक्रम में भी मोटापे पर बात की. अभी जब पूरा देश पीएम मोदी के जन्मदिन पर पखवाड़ा मना रहा है तो मोटापे को लेकर माधवबाग ने एक खास मुहिम शुरू की गई है. 

आर्युवेद से जटिल बीमारियों का इलाज करने वाले 20 साल पुराने संस्थान माधवबाग ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर मोटापा मुक्त अभियान शुरू किया है. माधवबाग का यह डिजिटल अभियान पूरे देश में चल रहा है. 

माधवबाग के सीईओ डॉ. रोहित साने ने कहा कि यह एक डिजिटल हेल्थ क्रांति अभियान है. जिसमें भारत के किसी भी हिस्से से मोटापे से परेशान व्यक्ति घर बैठे शामिल हो सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा सकते है.

इस अभियान में Obesity Risk Score Assessment नामक आसान digital tool मिलेगा, जिससे आप अपने वजन से होने वाले खतरे को समझ सकते हैं. साथ ही आपकी दिनचर्या, खानपान को जानकर आपके मोटापे को कम करने के लिए क्या किया जाना, इसकी जानकारी एक्सपर्ट देंगे. 

Advertisement

मालूम हो कि महाराष्ट्र के खपोली से शुरू हुए माधवबाग के सेंटर देश भर में फैले हैं. राजस्थान में भी इसके कई सेंटर हैं. जो जोधपुर, जयपुर जैसे शहरों में हैं.