MP पुलिस का राजस्थान में एक्शन, 80 पुलिसकर्मियों के साथ ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा; 5 करोड़ का समान जब्त 

मध्य प्रदेश पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले में चल रही अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, कार्रवाई में करोड़ों की स्मैक एमडी ड्रग्स और केमिकल जब्त हुए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के झालावाड़ जिले में चल रही अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव घाटाखेड़ी में अवैध रूप से चल रही ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की पुलिस ने अंतर्राज्यीय कार्रवाई करते हुए यहां छापा मारा और भारी मात्रा में मादक पदार्थ तथा ड्रग्स बनाने की सामग्री बरामद की. जब्त सामान की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है.

मुखबिर सूचना से खुली कड़ी

पूरा मामला 20 जनवरी 2026 से जुड़ा है जब आगर–सुसनेर रोड के आमला क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर फैजान नाम के आरोपी को पकड़ा. वह नुरानी नगर सुसनेर का रहने वाला है. उसके पास से 330 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई गई और एक एप्पल मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि नशीला माल राजस्थान के झालावाड़ से आ रहा है.

80 पुलिसकर्मियों के साथ बड़ी दबिश

आरोपी की निशानदेही पर 28 जनवरी 2026 की रात लगभग 80 पुलिस अधिकारी और जवान घाटाखेड़ी गांव पहुंचे. ताहिर खान के मकान पर बाहर ताला लगा मिला. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जब टीम अंदर पहुंची तो घर के अंदर मौजूद शाहीर खान और मुनव्वर खान उर्फ राजा केमिकल छिपाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों को तुरंत पकड़ लिया गया.

फैक्ट्री से भारी मात्रा में सामान बरामद

छापे में करीब 1 किलो स्मैक 2 किलो एमडी ड्रग्स 2 किलो केटामाइन केमिकल 25 प्रतिबंधित इंजेक्शन 5 किलो सोडियम कार्बोनेट 7 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुए. साथ ही ड्रग्स बनाने की मशीन दो ड्रम सात मोबाइल फोन दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक भरमार बंदूक और एक एयर गन भी मिली.

Advertisement

दो आरोपी गिरफ्तार जांच जारी

पुलिस ने शाहीर खान उम्र 46 वर्ष और मुनव्वर खान उर्फ राजा उम्र 40 वर्ष निवासी घाटाखेड़ी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. मामले को अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क से जोड़कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- 'आदेश सभी को मान्य है', UGC विवाद पर SC के फैसले पर बोले मंत्री बेढम, CJI सूर्यकांत की अहम टिप्पणी

Advertisement