MahaKumbh 2025: महाकुंभ में सीएम भजनलाल ने लगाई आस्था की डुबकी, लेटे हुए हनुमान जी के किए दर्शन

Rajasthan News: 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में सीएम आज यानी रविवार को संगम तट पर जाएंगे. और आस्था की डुबकी लगाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाकुंभ में सीएम भजनलाल शर्मा ने लगाई आस्था की डुबकी

CM Bhajan Lal Sharma: तीर्थराज प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का संगम नगरी में आने का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में राजस्थान के सीएम भजनलाल भी प्रयागराज पहुंचे. संगम तट पर चल रहे महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए वह शनिवार को यूपी पहुंचे. सीएम ने रविवार को संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की की आरती की . साथ ही भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से जलाभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए.

इससे पहले कल यानी शनिवार (18 जनवरी) की देर रात उन्होंने राजस्थान पैवेलियन का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए पंडालों और प्रचार-प्रसार से जुड़ी आकर्षक फोटो और रोचक ऑडियो-विजुअल सामग्री के साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने की शानदार व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताई.

Advertisement

रविवार को संगम तट लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रयागराज पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महाकुंभ में राजस्थान से आने वाले तीर्थयात्रियों को योगी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने मरुस्थलवासियों के लिए बनाए गए राजस्थान मंडप में रात्रि विश्राम भी किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में आधुनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने और सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए.इस दौरान राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री और वर्तमान में तेलंगाना राज्य के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement

40 करोड़ भक्तों के आने की है उम्मीद

2025 प्रयाग कुंभ मेला, जिसे 2025 महाकुंभ के नाम से भी जाना जाता है, महाकुंभ मेले का चल रहा संस्करण है, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक भारत के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया जा रहा है. यह विशेष महाकुंभ मेला 12वां कुंभ मेला है. यह मेला चक्रों के पूरा होने का प्रतीक है, जो इसे 144 साल में एक बार होने वाला आयोजन बनाता है. यह कई दिनों तक चलने वाला है और अनुमान है कि इसमें लगभग 400 मिलियन भक्तों के आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 15 सौ ज‍िंदा लोगों ने खुद का क‍िया पिंडदान, गंगा में 108 डुबकी लगाई; आज मह‍िलाएं बनेंगी नागा

Topics mentioned in this article