खादी और स्वदेशी उत्पादों का महाकुंभ, जयपुर में शुरू हुआ खादी फेस्ट

खादी फिस्ट 20 जनवरी से 3 फरवरी तक बजाज नगर, जयपुर में आयोजित की जा रही है. इस आयोजन का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति जनजागृति बढ़ाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Khadi Fest: राजस्थान में खादी फेस्ट शुरू किया गया है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं खादी (विपणन) राज्य स्तरीय प्रदर्शनी ‘खादी फेस्ट' का उद्घाटन जयपुर सांसद मंजू शर्मा और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को किया. यह प्रदर्शनी 20 जनवरी से 3 फरवरी तक बजाज नगर, जयपुर में आयोजित की जा रही है. इस आयोजन का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और ‘वोकल फॉर लोकल' के प्रति जनजागृति बढ़ाना है.

उद्घाटन समारोह में जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन' के मंत्र ने खादी को वैश्विक पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग गांवों के विकास का आधार है . ग्रामीण क्षेत्रों में खादी उत्पादों ने  महिलाओं को रोजगार प्रदान कर सशक्त बनाया है.

खादी का बाजार 30 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से खादी आंदोलन को नई दिशा मिली है. खादी का बाजार 30 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उन्होंने यह भी बताया कि खादी और ग्रामोद्योग के माध्यम से लगभग 85 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है, वर्तमान में 165 संस्थाओं के माध्यम से 25 हजार से अधिक बुनकरों को रोजगार दिया जा रहा है.

प्रदर्शनी में 134 स्टॉल

मंजू शर्मा और मनोज कुमार ने प्रदर्शनी में लगी स्टॉल्स का अवलोकन किया और खादी की कताई बुनाई, हैंडमेड पेपर, मोमबत्ती उद्योग उद्योगों की जानकारी ली . उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में 134 स्टॉल लगाई गई हैं जिनमें से  80 खादी एवं 54 ग्रामोद्योग उत्पादों की स्टॉल्स है. श्री मनोज कुमार ने सभी से अपील की कि वे विदेशी उत्पादों के स्थान पर खादी को अपनाएं और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.

Advertisement

इस अवसर पर केवीआईसी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नॉर्थ जोन) जे.के. गुप्ता, राज्य निदेशक श्री राहुल मिश्रा, राज्य खादी संघ के मंत्री श्री अनिल शर्मा सहित आयोग के कई अधिकारी और खादी संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः कोटा में छात्र क्यों कर रहे हैं सुसाइड, मदन दिलावर ने बताई असल वजह