Kota Suicide Madan Dilawar: राजस्थान का कोटा जिला कोचिंग के लिए हब माना जाता है. जहां देश के अलग-अलग राज्यों से IIT और NEET की तैयारी के लिए कोचिंग करने आते हैं. लेकिन कुछ समय से लगातार यहां छात्रों के आत्महत्या (Kota Suicide) करने का मामला सामने आ रहा है. जिसके बाद कोटा में कोचिंग के हालात बिगड़ गए हैं. यहां छात्रों की संख्या काफी कम हो गई है. वहीं कोटा में हो रहे छात्रों के आत्महत्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसकी वजह बताई है.
कोटा में छात्रों के आत्महत्या का कारण
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा कि कोटा में विद्यार्थियों के बढ़ते आत्महत्या का कारण बच्चों पर पढाई का दबाव और उनकी क्षमता से ज्यादा उम्मीदें रखना है. उन्होंने एक बयान में कहा, बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालने और उनकी क्षमता से ज्यादा उम्मीदें रखने के कारण यह स्थिति बन रही है. अभिभावकों को बच्चों की मानसिक स्थिति को समझना होगा.
बता दें, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार (21 जनवरी) को राजधानी जयपुर में शुरू हुए 'जयपुर एजूकेशन समिट' को संबोधित कर रहे थे.
सम्मेलन में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. उन्होंने विभिन्न शैक्षिक चिंताओं के बारे में सवाल उठाए और शिक्षा मंत्री के साथ अपने मुद्दे साझा किए.
एक निजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रेणु जोशी ने पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया. महिला अधिकार कार्यकर्ता डॉ. ममता शर्मा ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के महत्व पर प्रकाश डाला.
यह भी पढ़ेंः टीकाराम जूली पर मदन दिलावर का कड़ा वार, कहा- आजकल वह अपने जिंदा होने का परिचय दे रहे
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 450 हिंदी मीडियम स्कूल के बाद इंग्लिश मीडियम को बंद करने की तैयारी, डिप्टी सीएम ने की बैठक