Kota Shiv Baraat: कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, 14 बच्चे करंट की चपेट में आए

Kota Shiv Baraat Accident: कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास ये हादसा करीब 12:30 बजे हुआ, जिसमें करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए, जिनका इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए. कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई घटना से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर एमबीबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं.

सकतपुर काली बस्ती में जुलूस के दौरान जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे हैं. इसी कारण जब बच्चे करंट की चपेट में आए जो सड़क में एक गड्ढा भी हो गया. NDTV के संवाददाता शाकीर अली ने जब मौके पर जाकर लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ये हादसा कुछ ही देर पहले हुआ है. फिलहाल सभी बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सीधी तौर पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है. उनकी लापरवाही की सजा मासूमों को मिल रही है.

धमाके की आवाज सुन दौड़े लोग

सकतपुर में शिवरात्रि पर हाई टेंशन लाइन लाइन की चपेट में आने के बाद धमाका भी बहुत तेज हुआ, जिससे आसपास की बस्ती के लोग भी मौके की ओर दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के मौके पर कोटा के सकतपुर की काली बस्ती में निकाली जा रही यात्रा के दौरान लंबा पाइप जिसमें झंडा लगा हुआ था उसको लेकर बच्चे चल रहे थे तभी अचानक पाइप हाई टेंशन लाइन से टच हो गया और करंट फैल गया. 

Advertisement

दो बच्चों की हालत अभी नाजुक

अस्पताल में दो बच्चों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके ट्रीमेंट में जुटी हुई है. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही लोकसभा स्पीकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंच गए और घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. वहीं ऊर्जा मंत्री ने पूरे मामले की जांच के भी निर्देश दिए हैं. घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव? कांग्रेस ने केरल-कर्नाटक समेत 6 राज्यों में फाइनल किए नाम!