Jaipur News: जयपुर में महादेव बैटिंग एप से जुड़े 40 हजार करोड़ रुपये के सट्टेबाजी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने जयपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी की जिनमें सोडाला क्षेत्र में भरत दाधिच के ठिकाने पर भी कार्रवाई हुई है. इससे पहले भी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में इस गिरोह से जुड़े लोगों को पकड़ा गया था. पिछली कार्रवाई में ईडी ने लैंड रोवर डिफेंडर और वॉल्वो XC60 जैसी लग्जरी कारें जब्त की थीं.
दुबई से संचालित होता था कारोबार
महादेव एप के जरिए दुबई से अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार संचालित हो रहा था, जिसमें पोकर्स, चांस गेम्स, कार्ड गेम्स के अलावा क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों पर भी दांव लगाए जा सकते थे. देशभर में फैले इस जाल को करीब 30 कॉल सेंटर से चलाया जा रहा था.
जयपुर में कई बड़े व्यापारियों नज़र
ईडी को इस एप के माध्यम से हवाला लेनदेन, क्रिप्टोकरेंसी और फर्जी कंपनियों से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं. फिलहाल ईडी की टीम एप से जुड़े खातों और ट्रांजेक्शनों की गहन जांच कर रही है. जयपुर के कई बड़े व्यापारियों और उनसे जुड़ी कंपनियों पर भी नजर रखी जा रही है.
जयपुर कांग्रेस का प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट के बाद बुधवार को जयपुर में कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन किया. जयपुर में ईडी के दफ्तर के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सैंकड़ों कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स में किसका पलड़ा भारी - क्या कहते हैं आंकड़े?