Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, कुंभ में लगने वाली भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान रहने-खाने जैसी व्यवस्था के लिए लोगों को परेशान भी होना पड़ता है. इसके लिए राजस्थान (Rajasthan) में भी भोजन सामग्री भेजी जाएगी. प्रदेश के 3 मंदिरों श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खाटूश्यामजी मन्दिर और सालासर बालाजी मंदिर द्वारा 3 ट्रक भोजन सामग्री भेजी जाएगी.
यह तीनों ट्रक आज रवाना होंगे. यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में होगा. इन ट्रकों को देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) आज सुबह 11 बजे श्री मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से रवाना करेंगे. मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 200 टिन तेल, 50 टिन देसी घी, 10 टन आटा और 5 टन दाल के रूप में भोजन सामग्री भेजी जाएगी.
बीकानेर के श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर की भी है तैयारी
इससे पहले महाकुंभ में बीकानेर के श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर की तैयारियां भी शुरु हो गई है. यह शिविर श्री राम झरोखा कैलाशधाम की ओर से आयोजित होगा. शिविर में हजारों श्रद्धालुओं के लिए रहना-खाना, भजन-कीर्तन और महायज्ञ जैसे व्यवस्थाएं रहेगी. इसकी शुरुआत 10 जनवरी से ध्वजारोहण के साथ होगी, जिसमें रोजाना 4000 लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाएगा. जबकि 900 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी जो निशुल्क होगी.
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ के लिए 24 जनवरी से राजस्थान से नहीं चलेगी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज में ट्रेनों का अधिक दबाव