Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए 24 जनवरी से स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. प्रयागराज में ट्रेन के प्लेसमेंट के लिए जगह नहीं मिलने के लिए फैसला किया है. आईआरसीटीसी अब ट्रेन का संचालन 18 फरवरी को करेगा. ट्रेन सुबह उदयपुर से रवाना होकर शाम जयपुर पहुंचेगी. ट्रेन दौसा, बांदीकुई, अलवर, मथुरा और आगरा होते हुए प्रयागराज और वाराणसी होते हुए अयोध्या जाएगी.
4 रात और 5 दिन का होगा ट्रिप
ट्रेन 4 रात और 5 दिन का ट्रिप होगा. 24 फरवरी को खत्म होगा. यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ, वाराणसी में कशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राज जन्मभूमि मंदिर हनुमानगढ़ी के दर्शन कराएंगे. गंगा आरती के भी दर्शन होंगे. ट्रिप में ट्रेन में कंफर्म सीट, भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं प्रदान की जाएगी, इसमें एसी क्लास ने प्रति व्यक्ति किराया 28340 रुपए और स्लीपर में 20375 रुपए है.
जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट रहेगी
सरकारी एयरलाइन अलायंस एयर दोनों तरफ से फ्लाइट का संचालन करेगी. 10 जनवरी से जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट रहेगी. साप्ताहिक फ्लाइट रहेगी. प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर यात्री उतरेंगे. एयरलाइन की जयपुर मैनेजर सुदीक्षा कृपलानी के अनुसार, जयपुर से शुक्रवार शाम 6:05 बज फ्लाइट जयपुर से उड़ान भरेगी. 7 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में प्रत्येक रविवार को प्रयागराज से शाम 6 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी. 8 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: क्या सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं?" राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की तारीफ और दिया ये जवाब