Mahakumbh Accident: कुंभ से लौट रहे महंत की हादसे में मौत, श‍िष्‍यों के साथ कार में सवार थे जैसलमेर मठ के महंत

Mahakumbh Accident:  हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम के हालात बन गए. सूचना मिलने पर मांडल थाना पुलिस की घटनास्‍थल पर पहुंची. घायल साधुओं को अस्‍पताल पहुंचाया.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में कार बुरी तरह से क्षत‍िग्रस्‍त हो गई.

Mahakumbh Accident: भीलवाड़ा अजमेर हाईवे पर नानकपुरा पुलिस चौकी के पास आज (20 फरवरी) की सुबह एक भीषण हादसे में कुंभ से लौट रहे महंत का निधन हो गया. जबकि, उनकी कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उप स्वास्थ्य केंद्र मांडल में भर्ती कराया गया. सड़क हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुल‍िस ने गाड़ी को सड़क क‍िनारे करके जाम खुलवाया. 

कुंभ से श‍िष्‍यों के साथ लौट रहे थे महंत 

जैसलमेर मठ के महंत ब्रह्मपुरी जी महाराज अपने शिष्यों के साथ कुंभ से लौट रहे थे. इसी बीच मंदसौर में किसी कार्यक्रम के मिले निमंत्रण पर मंदसौर जा रहे थे. इसी बीच भीलवाड़ा अजमेर हाईवे पर नानपुरा में एक टेलर ने महंत की कार को चपेट में ले लिया. हादसे में महंत ब्रह्मपुरी महाराज का मौके पर ही निधन हो गया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम के हालात बन गए.

Advertisement

पुल‍िस ने घायल संतों को अस्‍पताल में भर्ती कराया 

सूचना मिलने पर मांडल थाना पुलिस की नानकपुरा पुलिस चौकी के स्टाफ ने मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया. महंत ब्रह्मपुरी महाराज का शव अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है. सूचना पर सबसे पहले मौके पर पहुंचे 100 एंबुलेंस के पायलट हरि मोहम्मद का कहना है कि हादसा इतना गंभीर था कि कार के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने आवागमन सुचारू करने के लिए क्रेन मौके पर बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाने की कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IAS सौम्या झा की सूझबूझ से टोंक में टला हंगामा, क‍िसानों ने मान ली उनकी बात