विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

Tonk Collector: IAS सौम्या झा की सूझबूझ से टोंक में टला हंगामा, क‍िसानों ने मान ली उनकी बात 

Rajasthan News:  टोंक में क‍िसानों ने आज (20 फरवरी) कलेक्‍ट्रेट का घेराव करने का ऐलान क‍िया था. जिला कलेक्‍टर सौम्या झा की पहल पर क‍िसानों ने कलेक्‍ट्रेट का घेराव स्‍थग‍ित कर द‍िया. 

Tonk Collector: IAS सौम्या झा की सूझबूझ से टोंक में टला हंगामा, क‍िसानों ने मान ली उनकी बात 
टोंक ज‍िला कलेक्‍टर सौम्‍या झा.

Rajasthan News:  टोंक में आज (20 फरवरी) होने वाला क‍िसानों का हंगामा टल गया. प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है. ज‍िला कलेक्‍टर सौम्‍या झा की बड़ी सूझबूझ सामने आई है.  क‍िसान महापंचायत के बैनर तले किसान खेतों में जंगली सुअरों से फसलों के हो रहे नुकसान, श्‍मशान भूमि के नामांतरण खोलने, 20 किलोमीटर के दायरे में किसानों को टोल में राहत और  बजरी खनन जैसे मामलों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव का ऐलान क‍िया था. जिला कलेक्टर सौम्या झा ने टोंक एसडीएम को किसानों से वार्ता के लिए नियुक्त किया. वार्ता में सहमति बनने पर कलेक्ट्रेट का घेराव स्थगित कर दिया गया. प्रशासन ने राहत की सांस ली.  

क‍िसानों की मांगें मान ली गईं

किसान नेता रामेश्वर चौधरी ने बताया, "हमने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव करने की तैयारियां पूरी कर ली थी. जिला कलेक्टर सौम्या झा ने किसानों की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन ने किसानों से वार्ता की. टीम सुअरों को पकड़ने के लिए गांवो में पहुंच गई है. श्‍मशान की जमीनों के नामन्तरण पर भी कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 20 किलोमीटर के दायरे में किसानों को टोल से मुक्ति और बजरी मामले में सरकार को पत्र लिखा गया है. इसके बाद हमने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. जिला कलेक्टर सौम्या झा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है." 

टोंक एसडीएम ने 18 फरवरी को क‍िसानों को बातचीत के ल‍िए बुलाया.

टोंक एसडीएम ने 18 फरवरी को क‍िसानों को बातचीत के ल‍िए बुलाया था.

टोंंक एसडीएम ने वार्ता के ल‍िए क‍िसानों को बुलाया  

जिला कलेक्टर सौम्या झा के अनुसार, "किसानों की मांगों पर हमने एसडीएम टोंक के साथ किसान नेताओं की वार्ता करवाई, जो मांगे थीं उस पर कार्रवाई शुरू हो गई है. वह सरकार को भी लिखा जाएगा, इसके बाद किसानों का कलेक्ट्रेट घेराव स्थगित हो चुका है."

क‍िसान नेता एसडीएम से बातचीत करने पहुंचे 

इससे पहले 18 फरवरी की शाम को किसानों को प्रशासन ने बात करने के ल‍िए बुलाया था. पुलिस थाना मेहंदवास की गाड़ी से किसान नेताओ को एसडीएम कार्यालय पहुंचे. टोंक एसडीएम हुक्मीचंद के साथ पुलिस स्टाफ और माइनिंग विभाग के ऑफिसर मौजूद रहे. क‍िसानों की मांगे मान ली गई. बैठक में किसान नेता कजोड़ सैनी, कालूराम गुर्जर  और भंवर लाल मीणा सहित किसानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. 

सुअरों को पकड़ने के पहुंची टीम.

सुअरों को पकड़ने के पहुंची टीम.

सुअरों को पकड़ने के ल‍िए टीम पहुंची 

 बुधवार (19 फरवरी) सुबह 7 बजे 6 सदस्यीय टीम सुअरों को पकड़ने के लिए गांव नवाबपुरा, मालियों की झोपड़िया, मेहंदवास,अमीनपुरा पहूंची. सरसों की फ़सल में घुसे सुअरों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर द‍िया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राजस्थान CM, यहां देखें गेस्ट की पूरी लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close