नेशनल तीरंदाज अर्जुन सोनावणे की ट्रेन हादसे में मौत, बठिंडा से मुंबई जाते समय कोटा जंक्शन पर हुआ हादसा

नेशनल तीरंदाज अर्जुन अपनी टीम के साथ बठिंडा से मुंबई जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन कोटा जंक्शन पर थोड़ी धीरे हुए,ट्रेन के पूरी तरह रुकने का इंतजार किए गए बगैर अर्जुन सोनावणे नाश्ता लेने के लिए नीचे उतरने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र के नेशनल तीरंदाज अर्जुन सोनावणे की ट्रेन हादसे में मौत

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में महाराष्ट्र का नेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी ट्रेन हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, नेशनल तीरंदाज खिलाड़ी ट्रेन से अपनी टीम और कोच के साथ यात्रा कर रहा था. इस दौरान जैसे ही वह ट्रेन से नाश्ता लेने के लिए उतरा तो उसका पैर फिसल गया. इसके चलते वह ट्रेन के नीचे गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

देर रात हुआ कोटा जंक्शन पर हुआ हादसा

जीआरपी के अनुसार, मृतक तीरंदाज की पहचान महाराष्ट्र के नासिक निवासी अर्जुन सोनावणे के रूप में हुई है. नेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी अर्जन की पैर फिसलने के कारण ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नेशनल खिलाड़ी के साथ यह हादसा शनिवार देर रात कोटा जंक्शन पर उस समय हुआ है, जब वह अपनी टीम और कोच के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे.

बठिंडा से मुंंबई जा रहे थे सभी खिलाड़ी

अर्जुन और उसके टीम के सदस्यों पंजाब के बठिंडा से मुंबई जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन कोटा जंक्शन पर थोड़ी धीरे हुए, अर्जुन सोनावणे ट्रेन के पूरी तरह रुकने का इंतजार किए गए बगैर नाश्ता लेने के लिए नीचे उतरे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए. तुरंत टीम ने अन्य सदस्यों ने अर्जुन को पहले एमबीएस अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गया, जहां पर अर्जुन ने दम तोड़ दिया.

इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे अर्जन

जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल डालचंद ने बताया कि ट्रेन से कटकर अर्जुन के मौत की सूचना परिजनों को दी गई. बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. टीम के साथी तीरंदाज तनय ने बताया कि वे सभी पंजाब के बठिंडा में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे थे. अर्जुन ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

शाहपुरा के MBBS छात्र राहुल ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम, कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस से लाया गया था जयपुर

Rajasthan: प्रसव के कुछ घंटे बाद मां ने नवजात से फेरा मुंह, लावारिस हालत में अस्पताल के बाहर छोड़कर हुई गायब

Advertisement