Rajasthan Newborn news: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में शनिवार देर रात हुई इस घटना ने सभी को भावुक कर दिया. यहां एक महिला प्रसव के कुछ ही घंटों बाद अपने नवजात शिशु को अस्पताल में छोड़कर गायब हो गई. घटना का पता रात करीब 12 बजे तब चला जब अस्पताल के कर्मचारियों ने नवजात शिशु को अकेला पाया.
महिला का नहीं लगा कोई सुराग
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत महिला की तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और उसे विशेष निगरानी में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बच्ची को जानबूझकर में गया था छोड़ा
जानकारी के अनुसार, महात्मा गांधी अस्पताल के शिशुगृह में एक अज्ञात महिला एक नवजात बच्ची को छोड़कर चली गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि बच्ची के पास कुछ कपड़े, एक दूध का डिब्बा और एक प्लेट रखी हुई थी. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची को जानबूझकर अस्पताल में किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया था.
जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल प्रशासन ने महिला की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस को सूचित किया है. वहीं, बच्ची को फिलहाल शिशुगृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़े: शिक्षा विभाग की मेहरबानी! 4 साल गायब रही टीचर, हर महीने आती रही सैलरी; 24.76 लाख लेकर फरार