महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी का 7वा दीक्षांत समारोह, CM भजनलाल ने चिकित्सा विभाग में खाली पदों को भरने के दिए निर्देश

सीएम भजनलाल ने कहा कि जो व्यक्ति संकल्प लेता है, उसका साथ हमेशा भगवान देता है. देश विदेश से हमें सहयोग मिल रहा है. हम 25 लाख करोड़ के MOU कर चुके है, जिससे करीब 6 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीक्षांत समारोह के दौरान सीएम भजनलाल

Mahatma Gandhi Medical University 7th convocation: राजस्थान की राजधानी जयपुर में महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में 650 से अधिक मेडिकल, डेंटल स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मेघावी मेडिकल स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि आप सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. आप सभी इस पेशे को 'अर्थ' के बजाय सेवा से जोड़कर भी देखेंगे. राजस्थान में सबसे पहले चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्था का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि 'हम कार्ड बनाकर देंगे प्राथमिक स्वास्थ से लेकर हर तरह की जानकारी उस कार्ड में रहेगी. चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में रिक्त पदों को भरने के निर्देश भी दिए हैं. 50 प्रतिशत संकल्प पत्र के काम पूरे कर दिए है'.

सीएम ने कई सुविधाओं को किया लांच

सीएम भजनलाल ने कहा कि जो व्यक्ति संकल्प लेता है, उसका साथ हमेशा भगवान देता है. देश विदेश से हमें सहयोग मिल रहा है. हम 25 लाख करोड़ के MOU कर चुके है, जिससे करीब 6 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन और चांसलर डॉ विकास स्वर्णकार ने अस्पताल में नवाचारों के बारे में जानकारी दी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में बने 12 मंजिला हिमेटोलॉजी टावर सहित कई सेवाओं का शुभारंभ किया. इसके साथ अस्पताल के SRCC में राज्य की प्रथम रोबोटिक रेडियोथेरेपी साइबर नाइफ S7 मशीन का भी लोकार्पण किया गया.

मरीजों का इलाज हुआ आसान

रोबोटिक रेडियोथेरेपी सिस्टम से प्रॉस्टेट, फेफड़ों, ब्रेन, रीढ़, लीवर, पैन्क्रियाज, किडनी सहित किसी भी तरह के कैंसर ट्यूमर का सटीक इलाज किया जा सकता है. इस तकनीक से इलाज में मरीज को एनेस्थीसिया देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. CM ने नई पैट सीटी मशीन Discovery IQ Gen-2 का भी किया लोकार्पण किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ ML स्वर्णकार भी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- चार्ज संभालते ही एक्शन में झालावाड़ DFO, अवैध खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह कर्मचारी सस्पेंड

Advertisement