Karauli Accident: जैसे-जैसे सर्दी और कोहरे का कहर तेज हो रहा है, वैसे-वैसे हादसे बढ़ रहे हैं. राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कई बड़े हादसों की खबर सामने आई है. अब प्रदेश के करौली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निजी बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले कैला देवी का दर्शन करने गए थे. जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ. इस हादसे में इंदौर के पांच लोगों की मौत हो गई.
हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत
हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी गुमानराम मौके पर पहुंचे. हादसे में नयन देशमुख, प्रीति भट्ट, मनस्बी देशमुख, खुशबू देशमुख, अनीता देशमुख की मौत हुई. पुलिस के अनुसार मृतक इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले है. वर्तमान में वडोदरा गुजरात में रह रहे थे.
पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. कुड़गांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस से सभी हताहतों को हॉस्पिटल लेकर आई. जहां 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई.
हादसे के बाद चार मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में लाया गया है. वहीं एक महिला के शव को गंगापुर ले जाया गया है. करीब आठ घायलों को करौली हॉस्पिटल लाया गया था. पांच लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में गंगापुर सिटी के रहने वाले कई लोग
दुर्घटना के बाद जेसीबी की मदद से कार को सड़क से साइड किया गया. पुलिस हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है. घायलों की पहचान सलीम पुत्र अब्दुल लतीफ उम्र 52 साल निवासी गंगापुर सिटी, नूरजहां पत्नी सलीम उम्र 50 साल निवासी गंगापुर सिटी, शिवराज लाल पुत्र श्रीमोहन उम्र 44 गुनेसरा और समय सिंह पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 21 साल निवासी गनेसरा के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक हादसे का शिकार, गहरी खाई में गिरने से 5 जवान की मौत