धनतेरस के दिन सीकर में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत; 30 से ज्यादा घायल, मुआवजे की घोषणा

Major Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां सवारियों से भरी एक ट्रक पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sikar Accident: पुलिया की दीवार से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रसत हुई बस.

Sikar Accident: आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन धनतेरस के दिन ही राजस्थान के सीकर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई कि दर्जनों लोग मातम में डूब गए. दरअसल सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक बस पुलिया से टकरा गई. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

दोपहर 2 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई बस

घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ. बताया गया कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई.

Advertisement

बस के साइड का हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त

पुलिया की दीवार से टकराने के बाद बस बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस के साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया. टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

हादसे वाली जगह पर जुटी लोगों की भारी भीड़ और घायलों को लेकर निकलती एंबुलेंस.

सालासर तिराहे पर पुलिया की दीवार से टकराई निजी बस

बताया गया कि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में एक दर्जन की स्थिति गंभीर बनी है. 

Advertisement

गंभीर रूप से घायल कई लोग सीकर तो कुछ जयपुर रेफर

सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया जहां एक दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर होने पर सीकर रेफर किया गया तो वहीं और गंभीर घायलों को सीकर से जयपुर के लिए रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी. इसी दौरान पुलिया से टकरा गई. 

अस्पताल अधीक्षक ने कहा- हमारी पूरी टीम लगी है

कल्याण अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि आज लक्ष्मणगढ़ में बस का एक्सीडेंट हुआ था. उसमें से भी रिपोर्ट के अनुसार सात मौत लक्ष्मणगढ़ में हुई है. 7 डेड बॉडी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है. सीकर में 37 घायलों को लाया गया. उनमें से 2 की तो डेड  बॉडी आई थी और  3 मरीज की ट्रीटमेंट के दौरान डेथ हो गई.

साथ ही गंभीर मरीज को अपने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकी लगभग 22  मरीज का ट्रीटमेंट सीकर में किया जा रहा है. हमारी टीम पूरी लगी हुई है. 12 लोगों की मौत हुई है जिनमें सात की डेड बॉडी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है. वहीं पांच की कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में डेड बॉडी है. सात गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.
 

सांसद, कलेक्टर, एसपी सहित कई लोग मौके पर पहुंचे

सूचना मिलने पर सीकर सांसद अमराराम, कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है. 

हादसे की शिकार हुई बस को जेसीबी के जरिए रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है.


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

सीकर हादसे के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा- सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें.

मृतकों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार की मुआवजा राशि

सीकर हादसे में जान गंवाने वाले 12 लोगों को सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सीकर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों की कुशल क्षेम पहुंची तो वहीं उन्होंने जिले में हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए जल्दी कार्य योजना बनाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि मरने वाले परिवार के परिजनों को 5 लाख एवं घायलों को 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. मंत्री ने कहा की हादसों को रोकने के लिए राज्य सरकार करत कृत संकल्प है और जल्दी कार्य योजना बनाकर इन हादसों को रोका जाएगा. हादसे की सूचना के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी सीकर के एस के अस्पताल पहुंचे.

कांग्रेस नेता डोटासरा ने भी जताया दुख

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं. दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

दुर्घटना संज्ञान में आते ही घायलों के त्वरित उपचार एवं हर संभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर जयपुर से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें - बालोतरा में बड़ा सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत; ड्राइव करते वक्त फोन चला रहा था बस ड्राइवर