Rajasthan News: उदयपुर में बड़ा हादसा, सलूंबर हाईवे पर नदी में गिरी बस, कई लोगों के घायल होने की ख़बर 

Accident In Salumbar : पूरे मामले पर थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हादसा जिस स्थान पर हुआ है वहां कई तीखे मोड़ हैं. इस सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ गया है जबकि चौड़ाई अपेक्षाकृत कम होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर-सलूंबर हाईवे पर कई हादसे हो चुके हैं.

Accident In Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में सलूंबर हाईवे पर सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को बस और कार की टक्कर के बाद गुरुवार सुबह फिर एक और बस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार को सुबह उदयपुर से सराड़ा जा रही सवारियों से भरी बस जावर माइंस थाना क्षेत्र के रेला गांव के पास देवाला मोड़ पर असंतुलित होकर नदी में जा गिरी. 

गनीमत यह रही कि बस नदी में गिरने से पहले  बस पेड़ में अटक गई. इस दौरान अन्य वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने कांच फोड़कर घायल सवारियों को बाहर निकाला. हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर जावर माइंस थाना के पलौड़दा चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा.

घायलों को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया

पुलिस और स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को पलोदड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उदयपुर एमबी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादस के बाद उदयपुर-सलूंबर हाईवे पर लगातार हो रहे हादसे को लेकर  ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का गुस्सा भी फूट गया. जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से हाईवे चौड़ा करने और मार्ग पर सीएससी और एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की मांग की है.

घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया

पूरे मामले पर थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हादसा जिस स्थान पर हुआ है वहां कई तीखे मोड़ हैं. इस सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ गया है जबकि चौड़ाई अपेक्षाकृत कम होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त बस के सामने से एक इको कार आ रही थी, जिससे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पास की नदी में पलट गई.

Advertisement

इस दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी पीएचसी भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें- आज भरतपुर से कई बड़ी घोषणाएं करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, गरीब-दिव्यांग और मजदूरों को मिलेगा सीधा लाभ

Advertisement