विज्ञापन

अवैध क्‍लीन‍िक पर बड़ी कार्रवाई, 3 फर्जी डॉक्‍टरों को पकड़ा

पुलिस ने तीनों फर्जी डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पिंडवाड़ा थाने ले गए. फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

अवैध क्‍लीन‍िक पर बड़ी कार्रवाई, 3 फर्जी डॉक्‍टरों को पकड़ा
सिरोही में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करके फर्जी डॉक्टरों को पकड़ा.

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार खराड़ी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस करने वाले फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और नागरिकों के सुरक्षित स्वास्थ्य की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

दवाइयां और इंजेक्शन बरामद  

ब्लॉक सीएमएस भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उदयपुर रोड पर छापेमारी कर दो फर्जी डॉक्टरों को पकड़ लिया. इससे पहले सुबह अजारी क्षेत्र से भी एक फर्जी डॉक्टर को दबोचा गया था. इन तीनों आरोपी डॉक्टरों ने लंबे समय तक लोगों को गुमराह करते हुए अवैध तरीके से क्‍लीन‍िक चला रहे थे. कार्रवाई के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में दवाइयां, इंजेक्शन और अन्य चिकित्सा उपकरण जब्त किए.

स्वास्थ्य विभाग ने की जनता से अपील

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी चिकित्सा सेवा का लाभ केवल अधिकारिक और मान्यता प्राप्त डॉक्टरों और अस्पतालों से ही लें अधिकारियों का कहना है कि ऐसे फर्जी डॉक्टर न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं, बल्कि जनता को धोखा भी देते हैं.

यह कार्रवाई जिले में स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय निगरानी और कानून के प्रति कड़ी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसी और कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे अवैध और फर्जी चिकित्सा प्रैक्टिस को समाप्त किया जा सके.

यह भी पढ़ें: अस्‍पताल में भर्ती नरेश मीणा को सचिन पायलट ने क‍िया फोन, जानें दोनों में क्‍या हुई बातें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close