Rajasthan ACB Action: राजस्थान के टोंक जिले में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते 2 अधिकारी गिरफ्तार

ACB Action in Tonk: राजस्थान में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक और बूंदी जिले के दो सरकारी अधिकारियों को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक (Tonk) जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टोंक जिला उधोग केंद्र के महाप्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा और बंदी जिला उधोग केंद्र के वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को 1 लाख की संदिग्ध रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में संलिप्त आरोपी जयंत जैन को भी पकड़ा गया है जो पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट है. 

किस मामले में हुई कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि, 'हम गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सुल्तान सिंह मीणा द्वारा अजय खण्डेलवाल के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक विकास योजनाओं में गलत रिपोर्ट बनाने, गलत लोन पास करने, फर्जी बिलों के आधार पर अयोग्य व्यक्तियों को अनुचित लाभ पहुंचाने की एवज में रिश्वत का लेन-देन होने वाला है. इसके बाद तकनीकी माध्यम से DSP राजेश दुरेजा की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया.

अजय के घर से मिले 6 लाख

जानकारी सही मिलने के बाद जयपुर IG रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी टोंक इकाई के ASP झाबरमल, मीलवाड़ा के DSP पारसमल के साथ जयपुर के इंस्पेकटर सज्जन कुमार की टीम सुल्तान सिंह मीणा के घर पहुंच गई और उन्हें 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी अजय खण्डेलवाल के टॉक स्थित घर की तलाशी भी ली गई, जिसमें 6 लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि भी बरामद की गई. एसीबी जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है.

कोई रिश्वत मांगे तो करे शिकायत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है या कि भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं वॉट्सऐप हेलपलाइन नंबर 9413502832 पर 24x7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ज्योति मिर्धा ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने?