Rajasthan SOG News: मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार नाइजीरियन तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी था, जिस पर एसओजी ने उसे दबोच लिया. एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि पुलिस थाना एसओजी में दर्ज प्रकरण संख्या 14/2018 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे आरोपी चुकुवामा जोसेफ की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं.
कोर्ट में पेशी व जमानत के बाद फरार हो गया था
तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने चुकुवामा जोसेफ उर्फ जैक्सन जोसेफ को गिरफ्तार किया. आरोपी वर्ष 2018 में कोकीन के साथ पकड़ा गया था और कोर्ट में पेशी व जमानत के बाद फरार हो गया था. आरोपी कोकिल तस्कर बताया जा रहा है.
आरोपी मूल रूप से नवफिसा स्ट्रीट, थाना ओरयुम्बर, दक्षिणी नाइजीरिया का रहने वाला है, जो हाल ही में मुंबई में रह रहा था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं कोकीन की सप्लाई चेन को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है.
यह भी पढ़ें- भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 पर सट्टा, जयपुर पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ किया; 67 मोबाइल जब्त