India-South Africa T20: राजस्थान में बड़े पैमाने पर अवैध सट्टा कारोबार पनप रहा है, जहां कम समय में अमीर बनने की चाहत में युवा अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एक बड़े क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा चला रहे थे.
जयपुर स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस को जयपुर में सक्रिय एक बड़े क्रिकेट सट्टा नेटवर्क की सूचना मिली थी. इसके बाद सीएसटी टीम ने बगरू इलाके में एक फ्लैट पर दबिश दी, जहां से चार सट्टेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. खास बात यह रही कि जिस मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था, वह मैच रद्द हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद सट्टा नेटवर्क पूरी तरह सक्रिय था.
पुलिस ने इनको हिरासत में लिया
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में विजय, सिद्धांत सोनी, जयकुमार और अक्षय मनशानी शामिल हैं. ये सभी नामी सटोरियों भावेश बच्चनी और भानू शर्मा की लाइन लेकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे. मोबाइल और इंटरनेट के जरिए लाइव मैच के भाव पर सट्टा लगाया जा रहा था.
67 मोबाइल फोन, दो टैबलेट, एक एलईडी टीवी...
रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 67 मोबाइल फोन, दो टैबलेट, एक एलईडी टीवी, वाई-फाई राउटर और करीब 90 हजार रुपये की सट्टा राशि बरामद की है. यह कार्रवाई सीएसटी टीम के एएसआई कमल सिंह डागर और जितेंद्र की पुख्ता सूचना पर स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश के निर्देशन में की गई. पुलिस अब इस सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें- यूपी के सहारनपुर में नकली नोट फैक्टरी पर जयपुर पुलिस की रेड, देश भर में चल रहा था नोट सप्लाई का खेल