विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर में चरस, गांजे की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन, पकड़ी गईं 2 विदेशी महिलायें 

थाईलैंड की रहने वालीं पकड़ी गई युवतियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है तो वहीं जयपुर की स्थानीय महिलाओं को भी पुलिस ने पकड़ा है.

Rajasthan: जयपुर में चरस, गांजे की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन, पकड़ी गईं 2 विदेशी महिलायें 

राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में जयपुर कमिश्नरेट की ओर से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन के तहत जयपुर शहर के सभी थाना इलाकों में कमीशनरेट की CST टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 28 से ज्यादा मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में दो थाईलैंड की विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं. 

पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ चरस, स्मैक, गांजा, एमडी ड्रग्स और मादक पदार्थ की बैचान से आई करीब 32000 की राशि भी पुलिस ने बरामद की है. एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग थाने में 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए यह मुकदमे मुहाना थाना, पत्रकार कॉलोनी थाना, महेश नगर थाना, मुरलीपुरा थाना, करधनी थाना, सांगानेर सदर, मानसरोवर, शिवदासपुरा थाना, सुभाष चौक थाना, बगरू थाना, कानोता थाना, गलता गेट थाना, विद्याधर नगर थाना, जयसिंहपुरा खोर थाना में दर्ज किए गए हैं.

महिलाएँ भी नशा तस्करी का काम कर रही हैं 

थाईलैंड की पकड़ी गई युवतियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है तो वहीं जयपुर की स्थानीय महिलाओं को भी पुलिस ने पकड़ा है. इन दिनों महिलाएँ भी नशा तस्करी का काम कर रही है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ में सामने है कि यह आरोपी टोंक, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ से मादक पदार्थ जयपुर शहर में लेकर आते हैं.

मुख्य सरगना की तलाश कर रही है

और पुड़िया के मार्फत छोटे-छोटे टुकड़ों में मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं. इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपी ऑनलाइन मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए भी मादक पदार्थों की डिलीवरी करते हैं. पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अब उनके मुख्य सरगना की तलाश कर रही है. बहरहाल जयपुर की सभी थाना पुलिस नशा तस्करी की रोकथाम की मुहिम में जुट गई है. जयपुर के युवाओं तक नशा पहुंचाया जा रहा है, स्कूल कॉलेज और हॉस्टल में बड़े पैमाने में नशा पहुँच रहा है.

यह भी पढ़ें- ACB को बड़ा झटका! RPS दिव्या मित्तल को क्लीन चिट, क्या खत्म हो जाएगा ₹2 करोड़ की घूस का चर्चित केस?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close