Rajasthan News: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालिया तनाव के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्र से मिले इनपुट के बाद राजस्थान पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट मोड पर आ गया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह पर विशेष नजर
इस बार गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी जयपुर में आयोजित होगा. समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा जिसे लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष बैठक कर सुरक्षा योजना तैयार की है. हर स्तर पर निगरानी और तैनाती बढ़ाई गई है.
कई विशेष यूनिट्स तैनात
कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरेट के साथ आरएसी क्यूआरटी ईआरटी एटीएस इंटेलीजेंस बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई है. सभी यूनिट्स को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
शहरभर में सख्त निगरानी
जयपुर शहर में थानों के साथ विभिन्न यूनिट्स के जवान तैनात किए गए हैं. प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से की जा रही है.
सीमाएं सील और सघन जांच
एहतियात के तौर पर शहर की सीमाओं को सील किया गया है. बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. होटल गेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी विशेष चौकसी रखी जा रही है.
पूरी तरह चाक चौबंद पुलिस
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने चौकसी और बढ़ा दी है. गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्राकृतिक खेती के लिए नई योजना चालू, ढाई लाख किसानों को एकड़ के हिसाब से पैसे देगी सरकार