Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत भीनमाल थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जालोर की टीम को बड़ी सफलता मिली. कार्रवाई के दौरान 44 किलो 771 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को पकड़ लिया और तस्करी में काम ली गई स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया.
गुप्त सूचना से बनी रणनीति
एएनटीएफ जालोर को पहले से सूचना मिली थी कि एक कार के जरिए भारी मात्रा में डोडा पोस्त भीनमाल क्षेत्र में सप्लाई के लिए लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने भीनमाल थाना टीम के साथ मिलकर जुंजाणी रोड पर नीलकंठ महादेव मंदिर के पास नाकाबंदी कर दी.
तेज रफ्तार कार ने खींचा ध्यान
नाकाबंदी के दौरान शहर की तरफ से तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोका गया. तलाशी लेने पर कार में रखे तीन प्लास्टिक कट्टों से डोडा पोस्त बरामद हुआ. इसके बाद दोनों युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भंवरलाल निवासी सेड़वा जिला बाड़मेर और ओमप्रकाश निवासी थाना चितलवाना जिला जालोर के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
रामसीन थाना कर रहा जांच
मामले की आगे की जांच रामसीन थाना पुलिस को सौंपी गई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई किन इलाकों में की जानी थी.
यह भी पढ़ें-
'देशभर में आंदोलन करेंगे' UGC के नए नियम पर बवाल, करणी सेना के महिपाल मकराना ने दिया अल्टीमेटम
अलवर: सरकारी दफ्तर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से मारपीट, घायल अवस्था में पहुंचाया जिला अस्पताल
Rajasthan: चांदना बोले- जो सामने आएगा उसे गेंद बना दूंगा, नरेश का पलटवार, कहा- राजनीति खत्म कर देंगे