विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

Jaipur: IPL फाइनल पर सट्टा लगाने वाला युवक गिरफ्तार, एजेंटों भेजते थे लिंक और फिर लगती थी बाजी

Crime News: पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (CST) और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Jaipur: IPL फाइनल पर सट्टा लगाने वाला युवक गिरफ्तार, एजेंटों भेजते थे लिंक और फिर लगती थी बाजी

Betting on IPL Final in Jaipur: आईपीएल (IPL-2025) के फाइनल मैच में सट्टेबाज़ी करने वाले एक युवक को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करोड़ों रुपए से जुड़ा ऑनलाइन सट्टे का रिकॉर्ड बरामद हुआ है. आरोपी मनीष मूलचंदानी (36) प्रतापनगर का निवासी है. वह एलिगेंट फ्लैट्स, रामनगरिया स्थित फ्लैट नंबर 101 से सट्टा संचालित कर रहा था. पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (CST) और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने 3 जून को कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोचा. 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लगाता था सट्टा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ‘Saffron Exchange' नामक ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म के ज़रिए आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाता था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल, 1 टैबलेट, 1-1 एलईडी सेटअप बॉक्स और मोबाइल चार्जर के अला वा करोड़ों रुपए के सट्टे से संबंधित डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किया है.

युवाओं को जोड़कर बड़े पैमाने पर चल रहा था नेटवर्क

डीसीपी (अपराध) रिछपाल सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. थाना रामनगरिया में आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3/4, आईपीसी की धारा 318(4), 61(2) बीपीएसएस एक्ट और आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.  आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पिछले कई महीनों से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाज़ी में सक्रिय था और उसे कई एजेंटों से सट्टे के लिंक प्राप्त होते थे. आरोपी युवाओं को जोड़कर बड़े पैमाने पर सट्टे का नेटवर्क संचालित कर रहा था. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस हिस्से में मिल सकते हैं तेल-गैस के भंडार, 40 साल बाद फिर जागी उम्मीद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close