
कांग्रेस में राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान के तहत हर राज्य में जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के पदों पर नई नियुक्तियां की जा रही है. गुजरात और एमपी मॉडल पर राजस्था में भी सभी जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे. कांग्रेस ने 30 नेताओं को इस अभियान के लिए ऑब्जर्वर बनाया है.
नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी
इन ऑब्जर्वर के जरिए ही प्रदेश में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया में शामिल होंगे.
राजस्थान में इन्हें बनाया ऑब्जर्वर
राजस्थान में 30 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. ये सभी ऑब्जर्वर राजस्थान से बाहर के है. राजस्थान के एक भी नेता को इन नई नियुक्तियों के लिए ऑब्जर्वर नहीं बनाया गया हुआ. राजस्थान में विजय इंदर सिंगला, लालजी देसाई, जीआर राजू, विकार रसूल वाणी, यशोमति ठाकुर, यशपाल आर्य, भरत सिंह सोलंकी, कुलजीत नागरा, डॉ. अमि याज्ञनिक, अनिल चौधरी, सुभाष चोपड़ा, अशोक तंवर, परेश धनानि, राजेश तिवाड़ी, सुखदेव भगत, सलीम अहमद, राजेश कच्छप, राजेश लीलोथिय, अनिल भारद्वाज, रोहित चौधरी, गीता भुक्कल, कैप्टन प्रवीण डावर, केवल सिंह पठानिया, विमल चुड़ासमा, जेटि कुसुम कुमार, अमित सिहाग, ममता देवी, सुखदेव पांसे, अमित विज और शाकिर सनादी.
डॉ सीपी जोशी तेलंगाना के ऑब्जर्वर
वहीं, पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी को संगठन सृजन अभियान के तहत तेलंगाना का ऑब्जर्वर बनाया गया है. वहीं, विधायक रीटा चौधरी, कांग्रेस नेता रेहाना रियाज और सीताराम लांबा को छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर बनाया है.
यह भी पढ़ें: कोटा में दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, जिंक कारोबारी के 10 ठिकानों पर सर्च
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.