विज्ञापन

अलवर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर; तीन की मौत

राजस्थान के अलवर जिले में जयपुर रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे से गांव में शोक की लहर छा गई.

अलवर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर; तीन की मौत
अलवर में एक सड़क हादसे में 3 लोगों कि मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के जयपुर रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को तुरंत जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

मृतकों और घायल की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में बाबूलाल (40), अशोक (25) और मासूम बच्चा मोनू (5) शामिल हैं. घायल युवक नरसी (25) की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी मृतक और घायल अलवर के मेजोड़ गांव के निवासी हैं. इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डुबो दिया है.  

ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क पर जाम

हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश देकर जाम खुलवाया. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.  

पुलिस जांच और पोस्टमार्टम

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया. तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पुलिस हादसे की वजह और चालक की लापरवाही की जांच में जुटी है.  

गांव में शोक की लहर

इस दुखद घटना से मेजोड़ गांव और आसपास के इलाकों में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी के पुजारी भड़के, कलेक्टर के पास जाकर सीएम भजनलाल को दी चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close