Jaipur Police Transfers: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 4 थानों के SHO बदले, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर के भट्टा बस्ती थाना, लालकोठी थाना, सिंधी कैंप थाना और एयरपोर्ट थाना के SHO बदल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक आदेश जारी कर 4 इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. ये सभी इंस्पेक्टर अब नए थानों में थानाधिकारी (SHO) का पदभार संभालेंगे. जिन चार पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें दीपक त्यागी, हरिसिंह, प्रकाश राम और सुखबीर सिंह शामिल हैं. आदेश के मुताबिक, यह फैसला प्रशासनिक कारणों से लिया गया है और इसका उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाना है.

कौन-से थाने में हुए बदलाव?

दीपक त्यागी जो पहले करणी विहार पुलिस स्टेशन में थे, अब उन्हें भट्टा बस्ती थाने का थानाधिकारी बनाया गया है. हरिसिंह को अशोक नगर थाने से एयरपोर्ट थाने भेजा गया है. प्रकाश राम को शास्त्रीनगर से लालकोठी थाने की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, सुखबीर सिंह, जिनका पहले करणी विहार पुलिस स्टेशन में पदस्थापन था, अब उन्हें सिंधी कैंप थाने का थानाधिकारी बनाया गया है. इन सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नए पदों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

क्यों होते हैं पुलिस अधिकारियों के तबादले?

पुलिस विभाग में तबादले एक सामान्य प्रक्रिया है. ये कई कारणों से किए जाते हैं, जिनमें प्रशासनिक आवश्यकताएं, कामकाज में सुधार, और किसी विशेष क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाए रखने की जरूरत शामिल है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का नेतृत्व पुलिस कमिश्नर करते हैं, जिनकी सहायता के लिए अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी होते हैं.

तबादलों जैसे फैसले वरिष्ठ अधिकारियों की सिफारिशों पर और कमिश्नर की मंजूरी के बाद ही लिए जाते हैं. इन फैसलों का मुख्य मकसद पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना होता है. यह फेरबदल जयपुर में अपराध नियंत्रण और जन सुरक्षा की दिशा में एक और कदम है.

Advertisement

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. SHO का क्या मतलब होता है?
SHO का मतलब Station House Officer यानी थानाधिकारी होता है. ये किसी पुलिस थाने के प्रमुख होते हैं.

2. पुलिस अधिकारियों का तबादला क्यों होता है?
तबादले प्रशासनिक सुधार, कामकाज में बदलाव, और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं.

Advertisement

3. नए SHO कब से पद संभालेंगे?
आदेश के मुताबिक, उन्हें तुरंत प्रभाव से अपने नए पद पर कार्यभार संभालने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Assembly LIVE: जबरन धर्म परिवर्तन बिल, CAG रिपोर्ट और MBC आरक्षण पर टिकी सबकी निगाहें

यह VIDEO भी देखें