Rajasthan Transfer: राजस्थान सेक्रेटेरिएट में बड़ा फेरबदल, 24 अधिकारियों का भेजा गया इधर-उधर, यहां देखें पूरी लिस्ट

जिन 24 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें से 13 को रिक्त स्थान पर नई पोस्टिंग मिली है. जबकि 8 अधिकारियों को किसी दूसरे के स्थान पर भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सचिवालय में बड़ा फेरबदल करते हुए 24 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. मंगलवार को संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जिन 24 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें से 13 को रिक्त स्थान पर नई पोस्टिंग मिली है. जबकि 8 अधिकारियों को किसी दूसरे के स्थान पर भेजा गया है. वहीं एक अधिकारी को प्रमोशन दिया गया है.

इन्हें रिक्त स्थान पर मिली पोस्टिंग

सबसे पहले रिक्त स्थान पर पोस्टिंग लेने वाले अधिकारियों की बात करें तो लिस्ट में अनुराग हरित, प्रदीप कुमार जाट, आशुतोष कुमार शर्मा, हुकम चंद महावर, जनक दुलारी शर्मा, विशाल राणावत, निरंजन लाल सैनी, बुद्धि प्रकाश व्यास, अभिषेक कौशिक, करणी सिंह, धर्मवीर कुम्हार, मुरारी लाल गौतम और धनराज मीणा का नाम शामिल है.

वसीम अहमद को मिला प्रमोशन

वहीं विकास श्रीवास्तव, रवि कुमार, मनोहर लाल बैरवा, लक्ष्मण सिंह, शिवचरण शर्मा, अनीता टांक, जुगल किशोर शर्मा और वंदना चौधरी उन अधिकारियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें किसी दूसरे अधिकारी के स्थान पर पोस्टिंग मिली है. इनके अलावा वसीम अहमद एकमात्र अधिकारी हैं जिन्हें प्रमोट करते हुए अनुभागाधिकारी से सहायक शासन सचिव बनाया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये