डूंगरपुर में एक ही रात 3 दुकानों में बड़ी चोरी, CCTV में कैद हुए 2 चोर

चोर जेवरात को दुकान में रखे पिलो कवर में भरकर ले गए, और तिजोरी को भी नुकसान पहुंचाया. घटना रात्रि करीब 12 बजे की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते का फुटेज.

डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के ओबरी कस्बे में चोरों ने एक ही रात किराना, मोटर और सोना-चांदी की दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. हालांकि, दो चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीसीटीवी कैमरा तोड़ा 

ओबरी थाना क्षेत्र के ओबरी कस्बे में ओबरी–आंतरी मार्ग पर स्थित दुकानों में अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर पीछे की ओर से दुकानों में दाखिल हुए और वारदात से पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को डंडे की सहायता से तोड़ दिया और कुछ कैमरों का रुख मोड़ दिया. चोरों ने जैक की मदद से शटर को ऊपर उठाया और अंदर लगे सेंट्रल लॉक को तोड़कर दुकानों में प्रवेश किया.

करीब 5 लाख के गहने चोरी 

यश किराणा, संचालक राजेंद्र सिंह व लक्ष्मण सिंह पंवार की दुकान से किराना सामान चोरी किया गया. विजय कोदरा मोरी की दुकान से दो मोटर और नगदी चोरी कर ली गई. इसके साथ ही हेमलता जैन की सोना-चांदी की दुकान से चांदी की बंगड़ियां, पायल मय घुंघर और पुरानी चांदी सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए गए.

दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद 

चोरी के बाद चोर सामान लेकर नदी मार्ग से फरार हो गए. इधर सोना-चांदी की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर चोरी करते हुए कैद हुए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों की इच्छा भी पूरी होगी", MLA बालमुकुंद आचार्य बोले- मथुरा में बनेगा भव्‍य मंद‍िर

Topics mentioned in this article