Makar Sankranti 2024: पुष्कर में होटलों की छत पर चढ़कर विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई पतंग, वायरल हुई वीडियो

Pushkar Kite Flying: पतंगों को उड़ाने के लिए छतों पर भारी भीड़ रही और एक दूसरे की पतंगों को काटने और लूटने की होड़ लगी रही. वहीं सात समुन्दर पार से आए विदेशी पर्यटक भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं रहे. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पुष्कर में होटल की छत पर चढ़कर विदेशी पर्यटकों ने की पतंगबाजी.

Rajasthan News: धार्मिक नगरी पुष्कर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) का महापर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. रविवार सुबह से ही जमकर पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटक भी छतों पर चढ़ गए और रंग बिरंगी छोटी-बड़ी पतंगे उड़ाकर 'ये काटा, वो काटा' की आवाज निकालकर शोर मचाने लगे. 

होटल की छतों से पतंगबाजी

स्थानीय लोगों ने लाउड स्पीकर लगाकर पतंगबाजी का जमकर लुफ्त उठाया. सुबह से चला पतंगबाजी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा. पतंगबाजी के चलते आसमान में रंगबिरगी पतंगे उड़ती दिखीं. पतंगों को उड़ाने के लिए छतों पर भारी भीड़ रही और एक दूसरे की पतंगों को काटने और लूटने की होड़ लगी रही. वहीं सात समुन्दर पार से आए विदेशी पर्यटक भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं रहे. 

डीजे की धुन पर थिरके पर्यटक

विदेशी पर्यटकों ने अपनी होटलों की छत से जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. विदेशियों ने भी पतंगबाजी में चीनी मांझा काम में नहीं लेकर सादा डोर के साथ रंग-बिरंगी, विभिन्न डिजाइनों की पतंग उड़ाई. रंग-बिरंगी मांझे से भरी चकरियों व पतंग लेकर पतंगबाजी करने विदेशियों में होड़ सी मच गई. विदेशी पर्यटकों ने भी पतंगबाजी  के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया.

Advertisement

पुष्कर सरोवर में स्नान कल

मकर संक्रांति के उपलक्ष में पुष्कर सरोवर में स्नान और दान पुण्य का विशेष धार्मिक महत्व है. सोमवार को सरोवर में विशेष धार्मिक स्नान होगा. सुबह ब्रह्म मुहूर्त के साथ स्नान शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा. इस दौरान सरोवर में स्नान के बाद तिल के लड्डू, गुलगुले के अलावा गायों को हरा चारा खिलाने विशेष धार्मिक महत्व है.

ये भी पढ़ें:- मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देते ही ट्विटर पर क्यों ट्रेंड करने लगे सचिन पायलट?

Advertisement