Rajasthan: 'मजे के लिए' तोड़ दिया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी का शीशा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Holi 2025: धुलंडी की शाम को परंपरा के अनुसार 'राव जी की गेर' का जुलूस मंडोर से गुजर रहा था. इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए थे. तभी किसी अज्ञात हमलावर ने पीछे से एक स्पेयर कार पर हमला कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हमला करने वाला शख्स गिरफ्तार.

Rajasthan News: राजस्थान की मंडोर पुलिस (Mandore Police) ने नागौरी बेरा निवासी प्रमोद कच्छवाहा को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के काफिले में शामिल एक वाहन का शीशा तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना शुक्रवार रात जोधपुर (Jodhpur) जिले के मंडोर इलाके में रावजी के गेर (Rav ji's Gair) के दौरान हुई. 

हॉकी स्टिक से तोड़ा शीशा

मंडोर थाना प्रभारी किशनलाल के अनुसार, रावजी के गैर के लिए मंडोर गार्डन के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा थी, जिसमें ज्यादातर लोगों की नजर नाच रहे युवकों पर थी. जश्न के बीच एक युवक ने अचानक शेखावत के काफिले में शामिल एक वाहन पर हमला कर दिया और हॉकी स्टिक से उसका शीशा तोड़ दिया. इसके बाद वह भीड़ में गायब हो गया. 

Advertisement

मजे के लिए की ये हरकत

हालांकि, वाहन के चालक ने यह हरकत देखी. पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और संदिग्ध को उसी रात हिरासत में ले लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी 24 वर्षीय प्रमोद कच्छवाहा ने कार का शीशा तोड़ने की बात स्वीकार की, लेकिन दावा किया कि यह बिना किसी विशेष मकसद के "मज़े के लिए" किया गया था. पुलिस आगे की जांच कर रही है, जिसमें उसके मोबाइल फोन रिकॉर्ड और किसी भी संभावित आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच शामिल है.

Advertisement

नशे में होने का आरोप

इस बीच, स्थानीय सूत्रों ने आरोप लगाया कि घटना के समय आरोपी नशे में था. घटना के समय मंत्री शेखावत अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ गैर के अंदर थे, जबकि उनका काफिला पास में ही खड़ा था. अचानक हुए हमले से मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी. घटना के बाद शेखावत जालोरी गेट पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दीं. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जालोरी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. 

Advertisement

स्पेयर कार पर हमला

धुलंडी की शाम को परंपरा के अनुसार 'राव जी की गेर' का जुलूस मंडोर से गुजर रहा था. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे अपने काफिले के साथ पहुंचे. जब उनकी गाड़ियां खड़ी थीं, तभी किसी अज्ञात हमलावर ने पीछे से एक स्पेयर कार पर हमला कर दिया, जिससे उसका शीशा टूट गया और उपस्थित लोगों में दहशत फैल गई.

ये भी पढ़ें:- डोटासरा की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस की अहम बैठक, पार्टी के नए भवन के निर्माण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

ये VIDEO भी देखें