बीकानेर में गाय के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

गाय के साथ दुष्कर्म करने की घटना के विरोध में सोमवार को श्री वन्दे गोमातरम संस्था ने ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाय से दुष्कर्म करने पर लोग आक्रोशित

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले में एक युवक ने गौवंश के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. वीडियो सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. विरोध में आज श्री वन्दे गोमातरम संस्था ने ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया और ज़िला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन सौंपा. लोगों को कहना है कि घटना में जो भी संलिप्त है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. 

घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद

दरअसल, बीकानेर के गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक गौवंश के दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया. ये सारी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गयी थी. उसके बाद वहां लोग जमा हो गए थे और कार्रवाई की मांग करने लगे थे. इसके बाद पुलिस ने दोषी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था. पकड़ा गया दोषी व्यक्ति इसी इलाके की एक झोपड़पट्टी में रहता है. पुलिस मामले की जाँच में लगी है. 

Advertisement

लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

उधर में घटना को लेकर लोगों का गुस्सा अभी तक शान्त नहीं है. सोमवार को लोग सड़कों पर आकर विरोध करने की बात कह रहे हैं. गाय के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज श्री वन्दे गोमातरम संस्था ने ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया और ज़िला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन सौंपा. गो मातरम संस्था के लोगों का कहना है कि ये कल दोपहर की घटना है, लेकिन अभी तक दोषी व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उनका कहना है कि इस घटना में जो शख़्स लिप्त है उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए.

Advertisement

कलेक्ट्रेट के सामने विरोध करते लोग

भीलवाड़ा में पेट्रोल डाल गाय को लगा दी आग

इससे पहले भीलवाड़ा में पिछले महीने  पारोली कस्बे में बीती रात को असामाजिक तत्वों ने एक गाय पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना के बाद से कस्बे में माहोल बिगड़ गया और गोरक्षकों के आह्वान पर पारोली कस्बे में व्यापारियों ने भी बाजार बन्द रख कर विरोध दर्ज करवाया था. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- जयपुर में सेना के जवान को निर्वस्त्र करके पुलिस ने पीटा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ACP को लगाई फटकार