Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले में एक युवक ने गौवंश के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. वीडियो सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. विरोध में आज श्री वन्दे गोमातरम संस्था ने ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया और ज़िला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन सौंपा. लोगों को कहना है कि घटना में जो भी संलिप्त है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद
दरअसल, बीकानेर के गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक गौवंश के दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया. ये सारी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गयी थी. उसके बाद वहां लोग जमा हो गए थे और कार्रवाई की मांग करने लगे थे. इसके बाद पुलिस ने दोषी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था. पकड़ा गया दोषी व्यक्ति इसी इलाके की एक झोपड़पट्टी में रहता है. पुलिस मामले की जाँच में लगी है.
लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन
उधर में घटना को लेकर लोगों का गुस्सा अभी तक शान्त नहीं है. सोमवार को लोग सड़कों पर आकर विरोध करने की बात कह रहे हैं. गाय के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज श्री वन्दे गोमातरम संस्था ने ज़िला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया और ज़िला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन सौंपा. गो मातरम संस्था के लोगों का कहना है कि ये कल दोपहर की घटना है, लेकिन अभी तक दोषी व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उनका कहना है कि इस घटना में जो शख़्स लिप्त है उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए.
भीलवाड़ा में पेट्रोल डाल गाय को लगा दी आग
इससे पहले भीलवाड़ा में पिछले महीने पारोली कस्बे में बीती रात को असामाजिक तत्वों ने एक गाय पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना के बाद से कस्बे में माहोल बिगड़ गया और गोरक्षकों के आह्वान पर पारोली कस्बे में व्यापारियों ने भी बाजार बन्द रख कर विरोध दर्ज करवाया था.
यह भी पढे़ं- जयपुर में सेना के जवान को निर्वस्त्र करके पुलिस ने पीटा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ACP को लगाई फटकार