मां को बंधक बनाकर नाबालिग बेटी से 40 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को बेहोश कर हर दिन उसके सामने ही दुष्कर्म किया और विरोध करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीगंगानगर:

राजस्थान श्रीगंगानगर जिले के रावला थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ बंदूक की नोक पर चालीस दिन तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने मां और बेटी दोनों को बंधक बना लिया और बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा.

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि मामला रावला थाना इलाके का है. पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि महेंद्र नाम के एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान थी और जमीन के रुपयों का लेनदेन भी था. महेंद्र ने उसे 12 जून को बीस हजार रुपये देने के लिए बुलाया. ऐसे में मां-बेटी बाजार से कुछ सामान लेने और रुपये लेने के लिए चली गई. बाजार में महेंद्र और एक अन्य व्यक्ति ने मां-बेटी को जूस पिलाकर कार में बिठा लिया और जब दोनों को होश आया तो करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर मोहनगढ़ इलाके में खुद को एक झोपड़ी में पाया.

Advertisement

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को बेहोश कर हर दिन उसके सामने ही दुष्कर्म किया और विरोध करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी. उधर पिता ने दोनों के गायब हो जाने के बाद उनकी तलाश शुरू की और दोनों के नहीं मिलने पर पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई.

Advertisement

चार दिन पहले मां-बेटी दोनों किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर वापस आए और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. रावला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article