PM Modi: राजस्थान का किसान लीची की खेती से कमा रहा लाखों रुपए, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की तारीफ

Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में राजस्थान के जितेंद्र सिंह राणावत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें लीची उगाने में सफलता मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम ने कहा कि अब लीची का उत्पादन दक्षिण भारत और राजस्थान में भी हो रहा है.

Mann ki baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को संबोधित किया. पीएम ने कार्यक्रम में देशभर के कई किसानों का जिक्र किया, जिन्होंने अपनी खेती के माध्यम से 'असंभव को संभव' कर दिखाया. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक, राजस्थान समेत कई राज्यों के किसानों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने राजस्थान के जितेंद्र सिंह राणावत की तारीफ करते हुए कहा, "हम तो सुनते आ रहे थे कि लीची बिहार, पश्चिम बंगाल या झारखंड में ही उगती है, लेकिन अब लीची का उत्पादन दक्षिण भारत और राजस्थान में भी हो रहा है. राजस्‍थान का क‍िसान लीची की खेती करके लाखों रुपए कमा रहा है. उनसे प्रेर‍ित होकर और क‍िसान भी लीची की खेती करने लगे हैं."

उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ नया करने का इरादा कर लें और मुश्किलों के बावजूद डटे रहें तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है. कर्नाटक में सेब उगाने वाले, हिमाचल प्रदेश की सांगला घाटी में केसर उगाने वाले किसानों के साथ ही दक्षिण भारत में भी लीची का उत्पादन करने वाले किसानों पर बात की. 

Advertisement

"कर्नाकट में 35 डिग्री तापमान में सेब उगा रहा किसान"

प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों, एक पुरानी कहावत है- जहां चाह-वहां राह, जब हम कुछ नया करने की ठान लेते हैं तो मंजिल भी जरूर मिलती है. उन्होंने कहा, "आपने पहाड़ों में उगने वाले सेब तो खूब खाए होंगे. लेकिन मैं पूछूं कि क्या आपने कर्नाटक के सेब का स्वाद चखा है? तो आप हैरान हो जाएंगे. आमतौर पर हम समझते हैं कि सेब की पैदावार पहाड़ों में ही होती है, लेकिन कर्नाटक के बागलकोट में रहने वाले शैल तेली ने मैदानों में सेब उगा दिया है, उनके कुलाली गांव में 35 डिग्री से ज्यादा तापमान में भी सेब के पेड़ फल देने लगे हैं."

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे बताया कि शैल तेली को खेती का शौक था तो उन्होंने सेब की खेती को भी आजमाने की कोशिश की. उन्हें इसमें सफलता भी मिल गई. आज उनके लगाए सेब के पेड़ों पर काफी मात्रा में सेब उगते हैं, जिसे बेचने से उन्हें अच्छी कमाई भी हो रही है. 

Advertisement

वायनाड में हो रही केसर की खेती- पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि सेब के लिए मशहूर किन्नौर में केसर का उत्पादन होने लगा है. आमतौर पर हिमाचल में केसर की खेती कम ही होती थी, लेकिन अब किन्नौर की खूबसूरत सांगला घाटी में भी केसर की खेती होने लगी है. ऐसा ही एक उदाहरण केरल के वायनाड का है, यहां भी केसर उगाने में सफलता मिली है. वायनाड में यह केसर किसी खेत या मिट्टी में नहीं, बल्कि एरोपोनिक्स तकनीक से उगाए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, मन की बात में बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Topics mentioned in this article