विज्ञापन

BLA नियुक्त करने में पिछड़े कांग्रेस के 30 से ज्यादा नेता, तीन राष्ट्रीय सचिवों की भी स्टेटस रिपोर्ट जांची रंधावा, डोटासरा, जूली ने

इस लिस्ट के कुछ प्रमुख नामों पर गौर किया जाए, तो इसमें फुलेरा से विद्याधर चौधरी, भरतपुर से बृजेंद्र सूंपा, वैर से भजनलाल जाटव, देवली उनियारा से हरिश्चंद्र मीणा और केसी मीणा, ब्यावर से पारस पांच जैन, लाडनूं से मुकेश भाकर, परबतसर से रामनिवास गावड़िया, ओसियां से दिव्या मदेरणा और पोकरण से शालेह मोहम्मद का नाम शामिल हैं.

BLA नियुक्त करने में पिछड़े कांग्रेस के 30 से ज्यादा नेता, तीन राष्ट्रीय सचिवों की भी स्टेटस रिपोर्ट जांची रंधावा, डोटासरा, जूली ने

Rajasthan News: भले राजस्थान में विधानसभा चुनाव अभी दूर हों, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभी से विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति नहीं करने के मामले में खींचना शुरू कर दिया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीसीसी के वॉर रूम में जनप्रतिनिधियों की क्लास लगाई, जिन्होंने अपने क्षेत्र में BLA की नियुक्ति नहीं की है. मीटिंग में रंधावा के साथ पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति के काम में रफ्तार लाने के लिए नेताओं से कहा. इस लिस्ट में एआईसीसी के तीन सचिव भी शामिल हैं, जिनमें दानिश अबरार, धीरज गुर्जर और दिव्या मदेरणा भी शामिल है.

रंधावा कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर सीकर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र पारीक का नाम शामिल है. इसके साथ में दांतारामगढ़ के विधायक वीरेंद्र सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दोनों ही नेता पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के सीकर जिले से आते हैं.

ये नेता BLA नियुक्त करने में पिछड़े 

इस लिस्ट के कुछ प्रमुख नामों पर गौर किया जाए, तो इसमें फुलेरा से विद्याधर चौधरी, भरतपुर से बृजेंद्र सूंपा, वैर से भजनलाल जाटव, देवली उनियारा से हरिश्चंद्र मीणा और केसी मीणा, ब्यावर से पारस पांच जैन, लाडनूं से मुकेश भाकर, परबतसर से रामनिवास गावड़िया, ओसियां से दिव्या मदेरणा और पोकरण से शालेह मोहम्मद का नाम शामिल है. इसके साथ ही गुढामालानी से हेमाराम चौधरी और विकास व्यास आहोर से सरोज चौधरी, भीनमाल से समरजीत सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, कपासन से आशीष पदावत आसींद से हंगामीलाल मेवाड़ा, रामगंज मंडी से महेंद्र राजोरिया और जहाजपुर से धीरज गुर्जर का नाम शामिल है.

खास बात यह है कि इस लिस्ट में पूर्व मंत्री रामलाल जाट जैसे नेताओं का नाम भी शामिल है जो बी एल ए की नियुक्ति करने में अभी तक सक्रियता नहीं दिखा पाए.

ऑब्जर्वर से भी काम पूरा नहीं होने को लेकर पार्टी ने सफाई मांगी

हालांकि कुछ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी रहे नेता लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में उनका नाम तो लिस्ट में रखा गया है, लेकिन उनके साथ ऑब्जर्वर को भी BLA लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी. ऐसे में ऑब्जर्वर से भी काम पूरा नहीं होने को लेकर पार्टी ने सफाई मांगी है. हालांकि पार्टी कि इस बैठक में भी कई विधायक और विधायक प्रत्याशी नहीं पहुंचे. अलबत्ता नहीं पहुंचने का कारण उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को पहले ही बता दिया था.

ये नेता भी नियुक्ति करने में पिछड़े 

BLA नियुक्ति के मामले में पिछड़ने वाले अन्य नेताओं में मुंडावर से ललित यादव, रामगढ़ से अयाज जुबेर खान, डीआईजी से डीग–कुम्हेर से पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, खंडार से पूर्व मंत्री अशोक बैरवा, खींवसर से रतन चौधरी, फलौदी से प्रकाश छंगानी, भोपालगढ़ से गीता बरवड़, बाड़मेर से विधानसभा ऑब्जर्वर राकेश चौधरी, चौहटन से पदमाराम मेघवाल, आहोर से सरोज चौधरी, जालौर से रमीला मेघवाल, भीलवाड़ा से ओम नाराणीवाल, शाहपुरा से नरेंद्र कुमार रैगर और बस्सी से लक्ष्मण मीणा का नाम शामिल है. हालांकि लक्ष्मण मीणा ने कहा कि वे एक दिन पहले ही यह लिस्ट दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 : SOG और ATS ने नकलचियों को दी चेतावनी, पहली बार AI टूल से होगी निगरानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close