Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल के सामने कई विधायकों का दिखा गुस्सा, कोटा संभाग के मंत्रियों पर लगाए ये आरोप

सीएम ने कोटा संभाग के विधायकों के साथ बैठक में कहा कि सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा संभाग के विधायकों ने मंत्रियों के प्रति जताई नाराजगी

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तीसरे दिन भी विधायकों के साथ संवाद जारी रहेगा. रविवार को सीएम भजनलाल ने जोधपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से संवाद किया. इस दौरान बजट घोषणाओं को लागू करने और क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई है. इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने कोटा संभाग के विधायकों के साथ संवाद किया था. सीएम के साथ संवाद के दौरान कोटा संभाग के कई विधायकों की नाराज़गी सामने आई थी. विधायकों ने मंत्रियों पर मनमानी करने के आरोप लगाए थे. 

मंत्रियों के प्रति विधायकों की दिखी नाराजगी

जानकारी के मुताबिक, कोटा संभाग के मंत्रियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विधायकों ने अधिकारियों के स्तर पर काम नहीं होने की बात कही थी. साथ ही विधायकों ने मंत्रियों के स्तर पर सुनवाई नहीं होने के आरोप लगाए थे. इसके अलावा बैठक के दौरान कोटा संभाग में कांग्रेस नेताओं के काम को तवज्जों देने के भी आरोप लगे थे. वहीं, कोटा संभाग के विधायकों के साथ संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि सरकार के इस ध्येय की पूर्ति में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अहम भूमिका है.

Advertisement

Advertisement

अधिकारियों को भी सीएम ने दिए निर्देश

इसलिए एक जनप्रतिनिधि के रूप में विधायकों को समर्पण भाव के साथ जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए. एक विधायक को उसके विधानसभा क्षेत्र की जनता बहुत आकांक्षाओं और उम्मीदों के साथ चुनकर भेजती है, ऐसे में जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह जनता के भरोसे पर खरा उतरे.

Advertisement

सीएम ने आगे कहा कि सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास के कार्यों में वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, डीपीआर तैयार होने और निर्माण कार्य प्रारंभ होने तक प्रत्येक चरण पर समयबद्ध रूप से कार्यों की क्रियान्विति सुनिश्चित करे.

यह भी पढ़ें- 

लोकसभा में कांग्रेस की वापसी से लेकर गैस टैंकर ब्लास्ट तक, राजस्थान की वो चर्चित घटनाएं; जिसने खींचा सबका ध्यान

Rajasthan Politics:  राजस्‍थान में 9 ज‍िले खत्‍म कर भजनलाल सरकार ने ल‍िया कड़ा फैसला, बीजेपी पर क्‍या पड़ेगा असर? जानें स‍ियासी मायने